स्वास्थ्यकर्मी ने मरीज के 11 हजार रुपये लौटाए

प्राइमरी हेल्थ सेंटर पीएचसी एंबुलेंस पर तैनात ड्राइवर अरुण कुमार ने मरीज के 11 हजार रुपये वापस लौटाए। सिविल सर्जन डॉ. बीके राजौरा ने कहा कि मरीज 11 हजार रुपये एंबुलेंस में भूल गए थे जो अरुण को मिले थे। अरुण ने मरीज की पहचान कर 11 हजार रुपये लौटा दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 05:46 PM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 06:34 AM (IST)
स्वास्थ्यकर्मी ने मरीज के 11 हजार रुपये लौटाए
स्वास्थ्यकर्मी ने मरीज के 11 हजार रुपये लौटाए

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: गांव दौलताबाद स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी) की एंबुलेंस पर तैनात ड्राइवर अरुण कुमार ने मरीज के एंबुलेंस में छूट गए 11 हजार रुपये वापस लौटा दिए। सिविल सर्जन डॉ. बीके राजौरा ने बताया कि मरीज 11 हजार रुपये एंबुलेंस में भूल गए थे, जो अरुण को मिले थे। अरुण ने मरीज की पहचान कर 11 हजार रुपये लौटा दिए। अरुण ने बताया कि वह बुधवार रात को ओम विहार की महिला मरीज को घर छोड़कर आए थे और सुबह सफाई करते समय पर्स मिला। पर्स में 11 हजार रुपये थे। इस संबध में अधिकारियों को बताया गया और मरीज के परिजनों से संपर्क किया गया था। बृहस्पतिवार को उन्हें पैसे वापस कर दिए गए।

chat bot
आपका साथी