डेंगू मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

गुरुग्राम में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि नए तीन मरीज मिले हैं और तीने मरीज प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा था। सभी ठीक हैं और अपने घर जा चुके हैं। डॉ. ने कहा कि डेंगू के संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं। बुखार लोगों में तेजी से फैल रहा है। मरीजों को समय पर जांच व दवा बेहतर बचाव है। इसके लिए किसी भी मरीज को स्वयं दवा लेने से बचना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 08:16 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 08:16 PM (IST)
डेंगू मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
डेंगू मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

जासं, गुरुग्राम: गुरुग्राम में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि तीन नए मरीज मिले हैं और तीन मरीजों का प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा था। सभी ठीक हैं और अपने घर जा चुके हैं। डॉक्टर ने कहा कि डेंगू के संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं। बुखार लोगों में तेजी से फैल रहा है। मरीजों को समय पर जांच व दवा बेहतर बचाव है। इसके लिए किसी भी मरीज को स्वयं दवा लेने से बचना होगा। उन्होंने कहा कि मच्छरों के कारण बुखार व डेंगू का खतरा बढ़ सकता है और अगले 20-25 दिन बड़ा खतरा है। इस लिए इसका ध्यान रखा जाना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी