340 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ

जिला स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात है कि पिछले सात दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम मिल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 07:22 PM (IST)
340 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ
340 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिला स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात है कि पिछले सात दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम मिल रही है। 23 से 29 सितंबर तक मरीजों की संख्या का आंकड़ा तीन सौ पार नहीं हुआ। इससे पहले हर रोज मरीजों की संख्या तीन सौ से ज्यादा रहती थी। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने 242 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ एक कोरोना मरीज की मौत की पुष्टि की। वहीं 340 मरीज स्वस्थ हुए।

जिला में कोरोना मरीजों की संख्या 20417 हो गई। इसमें 17835 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और कोरोना से मरने वालों की संख्या 171 हो गई है। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि जिला में 2411 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिसमें 2149 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। मंगलवार को 3037 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनकी जांच रिपोर्ट बुधवार को आएगी।

----

जांच शिविर में मिले 21 मरीज :

मंगलवार को कोरोना जांच शिविरों में 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि जांच शिविरों में 808 मरीजों की जांच की गई थी। सभी मरीजों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच किए गए थे।

---

आज यहां लगेंगे शिविर

लड़कियों का स्कूल रोशनपुरा

सब सेंटर गांव सिकंदरपुर

डीएचबीवीएन सरस्वती विहार

सामुदायिक भवन घासोला, गांव तिघरा

सन्नी पब्लिक स्कूल शक्ति पार्क

एनबीसीसी सोसायटी सेक्टर 89

यूपीएचसी गांव खांडसा

शिव वाटिका पार्क शिवाजी नगर

गुरुद्वारा न्यू कॉलोनी।

chat bot
आपका साथी