मॉडर्न स्कूल में लगाया स्वास्थ्य शिविर

श्यामकुंज के माडर्न स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से बच्चों के दांतों की जांच की गई। कार्यक्रम की शुरुआत ललित भड़ाना ने की। शिविर में करीब 250 बच्चों की जांच की गई। स्कूल के संचालक अमित के साथ सभी स्टाफ भी मौजूद रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 05:51 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 05:51 PM (IST)
मॉडर्न स्कूल में लगाया स्वास्थ्य शिविर
मॉडर्न स्कूल में लगाया स्वास्थ्य शिविर

संवाद सहयोगी, बादशाहपुर: श्यामकुंज के मॉडर्न स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर लगाया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से बच्चों के दांतों की जांच की गई। कार्यक्रम की शुरुआत ललित भड़ाना ने की। शिविर में करीब 250 बच्चों की जांच की गई। स्कूल के संचालक अमित के साथ सभी स्टाफ भी मौजूद रहा। दंत चिकित्सक डॉ. सुग्रीव मीणा ने बताया कि दांतों में कैविटी की सबसे बड़ी बीमारी बच्चों में बढ़ती जा रही है। इसको ही दांतों में कीड़ा लगना भी कहते है। इसमें दांतों की सतह खत्म हो जाती है और उस स्थान पर छोटे-छोटे छेद बन जाते हैं। बच्चों में चॉकलेट या टॉफी आदि खाने से वे दांतों में रह जाते हैं। और मुंह में बनने वाली लार के साथ दांतों के साथ चिपक जाते हैं। इस मौके पर एमकेडी अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किया। अस्पताल के प्रबंधक निदेशक अनिल राघव व राधा ने बताया कि स्वास्थ्य जांच सभी को समय-समय पर कराते रहना चाहिए। शरीर में होने वाली बीमारियों के बारे में व्यक्ति को पहले से ही आगाह हो जाता है।

chat bot
आपका साथी