स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या 52 तक पहुंची

पहाड़ी इलाके में बर्फ गिरने के बाद मैदानी इलाके में कड़ाके की सर्दी जारी है तो स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिला में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। शुक्रवार को चार नए मरीज मिले हैं। जिनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। इन मरीजों के सैंपल नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) में जांच कराने भेजे थे और चार मरीजों को स्वाइन फ्लू से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई है। वहीं संदिग्ध मरीजों की संख्या 52 पर पहुंच गई है और शहर में इस सीजन में एक स्वाइन फ्लू मरीज की मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. बीके राजौरा का कहना है कि कोई भी स्वाइन फ्लू की जांच के तय रेट 4500 रुपये से ज्यादा नहीं लेगा और कोई लेता है तो सीएमओ कार्यालय के फोन नंबर 0124- 2322412 पर शिकायत दर्ज करवा सकते है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 06:22 PM (IST)
स्वाइन फ्लू मरीजों की 
संख्या 52 तक पहुंची
स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या 52 तक पहुंची

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : पहाड़ी इलाके में बर्फ गिरने के बाद मैदानी इलाके में कड़ाके की सर्दी जारी है तो स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिला में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। शुक्रवार को चार नए मरीज मिले हैं। जिनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। इन मरीजों के सैंपल नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) में जांच कराने भेजे थे और चार मरीजों को स्वाइन फ्लू से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई है। वहीं संदिग्ध मरीजों की संख्या 52 पर पहुंच गई है और शहर में इस सीजन में एक स्वाइन फ्लू मरीज की मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. बीके राजौरा का कहना है कि कोई भी स्वाइन फ्लू की जांच के तय रेट 4500 रुपये से ज्यादा नहीं लेगा और कोई लेता है तो सीएमओ कार्यालय के फोन नंबर 0124- 2322412 पर शिकायत दर्ज करवा सकते है।

chat bot
आपका साथी