सोमवार को 108 कोरोना मरीज मिले,150 हुए ठीक

स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की खबर है कि पिछले तीन दिनों में कोरोना के मरीजों संख्या कम रही है और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 07:31 PM (IST)
सोमवार को 108 कोरोना मरीज मिले,150 हुए ठीक
सोमवार को 108 कोरोना मरीज मिले,150 हुए ठीक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की खबर है कि पिछले तीन दिनों में कोरोना के मरीजों संख्या कम रही है और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही है। सोमवार को 1668 लोगों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें कोरोना के 108 मरीज मिले हैं।

सिविल सर्जन (सीएमओ) डॉ. विरेंद्र यादव ने 150 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की पुष्टि की है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 8720 हो चुकी है और इनमें से 7558 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से जिले में 120 लोगों की मौत हो चुकी है। 1042 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 858 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। सोमवार को 1958 मरीजों के सैंपल लिए गए। अभीतक कुल 95861 लोगों के सैंपल लेकर जांच कराई जा चुकी है। जांच शिविरों में मिले 22 मरीज

शहर में लगाए जा रहे कोरोना जांच शिविरों में सोमवार को 24 कोरोना मरीज मिले। 15 जगह जांच शिविर लगाए गए थे और इनमें 1249 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। सभी मरीजों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से की गई। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि भीम नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में कोरोना जांच शिविर में 99 लोगों की जांच की गई, जिनमें एक कोरोना मरीज मिला। इस दौरान पूर्व पार्षद दलीप साहनी भी उपस्थित रहे। कोरोना से मौत का प्रतिशत हुए कम

जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर घटकर 1.30 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले मृत्यु दर प्रतिशत 1.45 थी। सिविल सर्जन डॉ. यादव ने बताया कि जिले में मृत्यु दर कम करने में लोगों का सहयोग रहा है और इसे और कम किया जा सकता है। अगर हम समय पर जांच व इलाज लेंगे, तो स्वस्थ होने के चांस बढ़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला में अब तक एंटीजन टेस्टिग किट के माध्यम से कोरोना के 39,473 संदिग्ध लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 1104 लोग संक्रमित मिले हैं।

chat bot
आपका साथी