स्लम इलाके के बच्चों का टीकाकरण शुरू

शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम ने मिलकर एक एंबुलेंस टीम को रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 04:40 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 05:32 PM (IST)
स्लम इलाके के बच्चों का टीकाकरण शुरू
स्लम इलाके के बच्चों का टीकाकरण शुरू

जांस, गुरुग्राम: जिला स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम ने मिलकर शुक्रवार को एक एंबुलेंस टीम को रवाना किया। यह टीम शहरी स्लम इलाकों के बच्चों को पोलियो दवा पिलाने और बीमारियों से बचाने के लिए टीका लगाएंगी। सिविल सर्जन डॉ. जसवंत सिंह पूनिया और नगर निगम के सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिधू ने टीम को हरी झंडी दिखाई।

डॉ. पूनिया व डॉ. सिधू ने बताया कि स्लम बस्तियां और बड़ी-बड़ी बनने वाली इमारत में काम करने वाले परिवारों के बच्चों के स्वास्थ्य के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। डॉ. पूनिया ने कहा कि इन जगहों पर प्रवासी परिवार काम करते हैं और उनके बच्चों का समय पर टीकाकरण नहीं होता है और न पोलियो दवा पी पाते हैं। क्योंकि यह परिवार काम के लिए कुछ-कुछ समय पर स्थान बदलते रहते हैं। इन परिवारों के बच्चों को टीकाकरण करने के साथ पोलियो दवा पिलाने का काम टीम करेगी ताकि बीमारिेयों से बचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी