कोरोना की जांच फीस घटी

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए नए फीस रेट तय किए है। अब लोगों को कोरोना जांच के लिए कम पैसे देने होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:39 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:39 PM (IST)
कोरोना की जांच फीस घटी
कोरोना की जांच फीस घटी

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए नए फीस रेट तय किए है। अब लोगों को कोरोना जांच के लिए कम पैसे देने होंगे। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने बताया कि कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए अभी तक 1200 रुपये फीस लगती थी और अब मरीज को कोरोना जांच के लिए 900 रुपये फीस देनी होगी।

इसी तरह रैपिड एंटीजन टेस्ट किट जांच के लिए 650 रुपये फीस लगती थी। यह जांच अब 500 रुपये में होगी। डा. यादव ने कहा कि सभी प्राइवेट लैब को आदेश भेज दिए गए हैं जो कोरोना जांच कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग मरीजों की मुफ्त जांच कर रहा है लेकिन उन लोगों से फीस लेकर जांच की जाती है जिन्हें किसी कंपनी व कालेज या कार्यालय में कोरोना जांच रिपोर्ट सर्टिफिकेट दे रहा है। अगर किसी ने दूसरे प्रदेश में जाना है तो जांच के लिए फीस देनी होती है।

chat bot
आपका साथी