साढ़े पांच माह में बुधवार को मिले सर्वाधिक 421 संक्रमित

बुधवार को करीब चार हजार लोगों की आई जांच रिपोर्ट में 421 कोरोना संक्रमित मिले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 07:33 PM (IST)
साढ़े पांच माह में बुधवार को 
मिले सर्वाधिक 421 संक्रमित
साढ़े पांच माह में बुधवार को मिले सर्वाधिक 421 संक्रमित

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: बुधवार को करीब चार हजार लोगों की आई जांच रिपोर्ट में 421 कोरोना संक्रमित मिले। गुरुग्राम में 14 मार्च को पहला कोरोना संक्रमित मिला था और उसके बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक दिन में 421 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस माह 16 दिनों में 4089 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 421 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि दो संक्रमितों की मौत बताई गई। वहीं 204 संक्रमितों के स्वस्थ होने की पुष्टि की गई। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16,330 हो चुकी है और 13,523 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 153 हो चुकी है। जिले में 2654 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें 2403 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

बुधवार को 3839 लोगों के सैंपल लिए गए हैं और बृहस्पतिवार को सभी की जांच रिपोर्ट आएगी। सिविल सर्जन डॉक्टर विरेंद्र यादव ने कहा कि जिले में 2 लाख 14691 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है। हर दिन साढ़े तीन हजार लोगों की जांच करने का लक्ष्य है। जांच शिविर में मिले 28 मरीज :

बुधवार को 34 जगह कोरोना जांच शिविर लगा। इसमें 841 लोगों ने अपनी जांच कराई। डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि इस शिविर में 28 कोरोना संक्रमित मिले। सभी की रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच हुई। आज यहां लगेंगे कोरोना जांच शिविर

जीपीएस स्कूल, राजेंद्रा पार्क

डेरेवाल भवन, प्रताप नगर, पटेल नगर

सरकारी स्कूल, गांव खेटावास , भांगरौला

सामुदायिक भवन, सेक्टर 46, वजीराबाद

गहलोत भवन, सोहना

नूतन की आंगनबाड़ी, सूरत नगर, फेस-2

लिटिल एंजल स्कूल, देवी लाल कॉलोनी, फिरोज गांधी कॉलोनी

संतोष की आंगनबाड़ी राजीव नगर, संजय ग्राम

नवाब खान हाउस, हंस एन्क्लेव, गली नंबर 5, नाहरपुर रूपा

ममता एडब्ल्यूई, कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र

जीडीएस स्कूल, हरी नगर, ओम नगर

सामुदायिक भवन, सेक्टर 47, गांव तिघरा

छिप्पी कॉलोनी, गांव डूंडाहेड़ा, मौलाहेड़ा

सब सेंटर पहाड़ी कॉलोनी, भोंडसी

पार्शवनाथ सोसायटी, फाजीलपुर

chat bot
आपका साथी