जिले को 8000 एंटीजन रैपिड टेस्टिंग किट मिलीं

जिले को 8000 एंटीजन रैपिड टेस्टिंग किट और प्राप्त हो गई हैं। इससे अब जिले में चलाए जा रहे सघन टेस्टिंग व ट्रेसिग अभियान को पहले की अपेक्षा और अधिक गति मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 07:14 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 07:14 PM (IST)
जिले को 8000 एंटीजन 
रैपिड टेस्टिंग किट मिलीं
जिले को 8000 एंटीजन रैपिड टेस्टिंग किट मिलीं

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले को 8000 एंटीजन रैपिड टेस्टिंग किट और प्राप्त हो गई हैं। इससे अब जिले में चलाए जा रहे सघन टेस्टिंग व ट्रेसिग अभियान को पहले की अपेक्षा और अधिक गति मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग रोजाना हो रहे 2000 टेस्टों की संख्या को बढ़ाकर अब 3000 कर देगा। इस बात की जानकारी बृहस्पतिवार को सिविल सर्जन डॉ. वीरेन्द्र यादव ने दी।

सिविल सर्जन ने बताया कि एंटीजन टेस्टिंग किट के माध्यम से रोजाना 1500 मरीजों के टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसकी पुष्टि व्यक्ति को 15 मिनट से आधे घंटे के बीच में कर दी जाती है। इनके अलावा आरटीपीआर के माध्यम से टेस्टिंग प्रक्रिया भी लगातार जारी है। आरटीपीसीआर को जिला के नागरिक अस्पताल में लगाया गया है। जहां रोजाना कोरोना संदिग्ध मरीजों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की जा रही है।

आरटीपीसीआर के माध्यम से जिला में रोजाना 500-600 टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि डूंडाहेड़ा गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम 12 जुलाई को सब सेंटर डूंडाहेड़ा में कैंप लगाएगी। डूंडाहेड़ा गांव में ही 10 जुलाई व 13 जुलाई को विशेष टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, डूंडाहेड़ा के सामुदायिक केन्द्र राम चौक पर भी 11 जुलाई व 14 जुलाई को कैंप लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी