योजनाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट

जासं , गुरुग्राम : सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग समय समय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Apr 2018 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 30 Apr 2018 06:38 PM (IST)
योजनाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट
योजनाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट

जासं, गुरुग्राम : सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग समय समय पर नई योजनाएं बना कर लागू करता है। इन योजनाओं के जरिए पढ़ाई को बेहतर और सरल बनाने का कार्य किया जाता है। लेकिन स्कूलों में इन योजनाओं का कितना असर होता है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने रिपोर्ट मांगी है। विभाग ने जिले के शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं। जिसके मुताबिक, अधिकारियों को रिपोर्ट देनी होगी कि विभाग की योजनाओं का कितने स्कूलों में पालन किया जा रहा है और कितने विद्यार्थी इससे लाभांवित हुए है। अब इन मुद्दों पर विभाग समीक्षा करने जा रहा है। जिसमें विभिन्न योजनाओं के तहत ब्लॉक स्तर पर जायजा लिया जाएगा। ऐसे में सबसे पहले स्कूलों में एलईपी यानि लर्निंग एन्हांसमेंट प्रोग्राम की गुणवत्ता सुधारने के लिए समीक्षा की जाएगी। योजना लागू करने के लिए नियुक्त किए गए मेंटर्स स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और रिपोर्ट तैयार कर शिक्षा विभाग को देनी होगी। इस रिपोर्ट के आधार पर स्कूलों में एलईपी में सुधार किया जाएगा। ब्लॉक एलीमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर सुशील के मुताबिक स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए अलग-अलग समूह बना दिए गए है। ये समूह स्कूलों में लागू हुई योजनाओं की जांच कर समीक्षा करेंगे। वहीं अन्य तथ्यों को लेकर भी स्कूलों की जांच की जा रही हैं। इससे स्कूलों के स्तर का पता चल पा रहा हैं कि कितने प्रभावी तरीके से वहां पर कार्य हो पा रहा है।

chat bot
आपका साथी