डीएचबीवीएन के मुख्य अभियंता से मिला जीआइए प्रतिनिधिमंडल

गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (जीआइए) का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को अध्यक्ष जेएन मंगला के नेतृत्व में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुख्य अभियंता केसी अग्रवाल से मिला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 04:25 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 05:24 PM (IST)
डीएचबीवीएन के मुख्य अभियंता  से मिला जीआइए प्रतिनिधिमंडल
डीएचबीवीएन के मुख्य अभियंता से मिला जीआइए प्रतिनिधिमंडल

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (जीआइए) का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुख्य अभियंता केसी अग्रवाल से मिला। इस दौरान प्रतिनिधियों ने उद्योगों से संबंधित बिजली की समस्याओं से मुख्य अभियंता को अवगत कराया। साथ ही उन्हें पदोन्नति के लिए बधाई भी दी।

जीआइए प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष जेएन मंगला, पूर्व अध्यक्ष वीपी बजाज, महासचिव दीपक मैनी, सह सचिव मनोज जैन, कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता एवं बीके मैथी शामिल रहे। मुलाकात के दौरान जेएन मंगला ने केसी अग्रवाल को पौधा भेंट किया। जीआइए अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि स्मार्ट ग्रिड अंडरग्राउंड केबलिग का कार्य उचित तरीके से नहीं किया जा रहा है। इसके लिए सड़कें खोदी जा रही हैं और टाइलें उखाड़ी जा रही हैं। बिजली के पोल भी ढंग से नहीं लगाए गए हैं। कई स्थानों पर तो इसे रास्ते में लगा दिया गया है। इससे ट्रैफिक के सुचारु परिचालन में बाधा आ रही है। जीआइए अध्यक्ष ने उनसे इसके समाधान की मांग की।

मुख्य अभियंता ने भरोसा दिलाया कि वह कार्य का निरीक्षण कर जरूरी कदम उठाएंगे। दीपक मैनी ने उन्हें बताया कि एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल डीएचबीवीएन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपूर से मिलना चाहता है। जीआइए प्रतिनिधियों ने गर्मी में बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए ठोस प्रबंध किया जाए।

chat bot
आपका साथी