सही और गलत का ज्ञान देती है शिक्षा : प्रो. राजबीर

महर्षि दयानंद विवि रोहतक के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह ने कहा कि शिक्षा गलत और सही का ज्ञान देती है। उन्होंने मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय जाटौली के 35वें दीक्षांत समारोह एवं वार्षिकोत्सव में छात्रों को पुरस्कार प्रदान करने के बाद यह बात कही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 04:53 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 04:53 PM (IST)
सही और गलत का ज्ञान देती है शिक्षा : प्रो. राजबीर
सही और गलत का ज्ञान देती है शिक्षा : प्रो. राजबीर

संवाद सहयोगी, पटौदी: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि शिक्षा सही और गलत का ज्ञान देती है। उन्होंने मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय जाटौली के 35वें दीक्षांत समारोह एवं वार्षिकोत्सव में छात्रों को पुरस्कार प्रदान करने के बाद यह बात कही। प्रो. राजबीर ने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित करके अपने लक्ष्य पर फोकस करें। बिना लक्ष्य के जीवन दिशाहीन होता है। इस अवसर पर 71 छात्रों व 215 छात्राओं को मिलाकर कुल 286 डिग्रियां प्रदान की गईं।

इस अवसर पर प्राचार्य वीरेंद्र सिंह अंतिल ने कॉलेज की वर्षभर की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। बीए फाइनल ईयर की छात्रा हेमलता को कॉलेज के सर्वोच्च सम्मान रोल ऑफ ऑनर से नवाजा गया। इसके अलावा एनसीसी के गौरव, खेलकूद में अमन कादयान, सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्वेता व एनएसएस में गौरव, संस्कृत श्लोक उच्चारण में विशेष प्रस्तुति के लिए पूनम व आरती, बीए शैक्षणिक वर्ष में 2018 में अव्वल कुमारी पायल, मनीषा व सुनीता को पुरस्कार प्रदान किए गए। बीकॉम में मीनाक्षी, रूबी व दीपिका को पुरस्कार प्रदान किए गए।

बीएसई में दीपक व मोहित को पुरस्कार प्रदान किया गया। एमए फ‌र्स्ट सेमेस्टर ज्योग्राफी में रेनू देवी, सीमा व सुनीता को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर तावडू कॉलेज के प्रिसिपल एनके गर्ग, करतार सिंह, आरएस मान, रणधीर सिंह, डॉ. अशोक यादव, वाइस प्रिसिपल डॉ. सतीश यादव, डॉ. उषा यादव, डॉ. सुनील शास्त्री व वंदना राय सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी