सोहना में पागल कुत्ते का आतंक

शहर में पागल कुत्ते का आतंक शहर में पागल कुत्ते का आतंक शहर में पागल कुत्ते का आतंक शहर में पागल कुत्ते का आतंक शहर में पागल कुत्ते का आतंक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 06:32 PM (IST)
सोहना में पागल कुत्ते का आतंक
सोहना में पागल कुत्ते का आतंक

संवाद सहयोगी, सोहना : क्षेत्र में पागल कुत्ते ने रविवार को चार रेलकर्मियों सहित 18 लोगों को काट लिया। इनको घायल अवस्था में सोहना के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया लेकिन अस्पताल में पर्याप्त इलाज व इंजेक्शन नहीं मिलने से चारों जख्मी कर्मचारियों को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इस मामले में लोगों का कहना था कि किस बात का सरकारी अस्पताल है जहां न इलाज के लिए पर्याप्त चिकित्सक है और न ही सुविधा।

वार्ड नंबर 10 के गांव जखोपुर में रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जहां चार कर्मचारी ड्यूटी पर कार्यरत थे उसी समय एक पागल कुत्ता वहां पर आ गया और रेलकर्मियों को काट लिया। वार्ड नंबर 18 बांध कॉलोनी के रहने वाले गोपाल ने बताया कि पागल कुत्ते ने उनकी कॉलोनी की चार भैंसों को काट लिया।

नागरिक अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। उन्होंने उच्च अधिकारियों को इंजेक्शन की मांग भेजी हुई है। जल्द ही इंजेक्शन की खेप आ जायेगी।

- डॉ. जयभगवान, एसएमओ, जिला नागरिक अस्पताल सोहना

chat bot
आपका साथी