गांव वासपुर में होली पर दंगल

संस, फरुखनगर: खंड के गांव वासपुर में होली पर बाबा बेरकी धाम मंदिर मैदान में दो मार्च को र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Feb 2018 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 28 Feb 2018 03:00 AM (IST)
गांव वासपुर में होली पर दंगल
गांव वासपुर में होली पर दंगल

संस, फरुखनगर: खंड के गांव वासपुर में होली पर बाबा बेरकी धाम मंदिर मैदान में दो मार्च को राज्यस्तरीय दंगल का आयोजन किया जाएगा। दंगल में भाग लेने के लिए अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों को भी आमंत्रित किया गया है। दंगल का शुभारंभ बाबा सुखनाथ महाराज तथा महंत योगी फतेहनाथ करेंगे। दंगल की पहली कुश्ती के विजेता पहलवान को 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

ग्राम सरपंच पहलाद यादव के अनुसार पानी की बर्बादी रोकने के लिए ग्रामीण रंगो की होली पर दंगल व मेले देशी घी के भंडारे का आयोजन करते आ रहे हैं। युवाओं ने इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए दो मार्च को दंगल का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि मेला प्रबंधन कमेटी की ओर से पहली कुश्ती के विजेता को 31 हजार, दूसरी के 21 हजार तथा तीसरी कुश्ती विजेता पहलवान को 11 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। दंगल में उतरने वाले पहलवान के शरीर पर किसी भी प्रकार का तरल पदार्थ लगे होने तथा नशा करने वालों को कुश्ती करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी