अपराध की खबरें

सामान भेजने के नाम पर 61353 रुपये की धोखाधड़ी जासं गुरुग्राम सेक्टर-48 निवासी तरन्नुम ने गू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 08:22 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 08:22 PM (IST)
अपराध की खबरें
अपराध की खबरें

सामान भेजने के नाम पर 61,353 रुपये की धोखाधड़ी

जासं, गुरुग्राम : सेक्टर-48 निवासी तरन्नुम ने गूगल से फोन नंबर कुछ सामान आर्डर किया था। फोन रिसीव करने वाले कुछ एडवांस पेमेंट करने के लिए कहा। फिर पेटीएम के माध्यम से एक रुपये का ट्रांजेक्शन कराया। ट्रांजेक्शन कराने के बाद एक रुपये वापस कर दिया। इसके बाद उनके खाते से चार बार में कुल 61,353 रुपये निकल गए, जबकि उन्होंने ओटीपी नंबर भी नहीं बताया था। शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आटो रिक्शा चोर दबोचे

जासं, गुरुग्राम : अलग-अलग इलाकों से आटो रिक्शा चोरी करने के चार आरोपितों को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया गया। दो आरोपितों को क्राइम ब्रांच की डीएलएफ फेज-चार ने कन्हई रेल लाइट के नजदीक से गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान शीतला कालोनी में किराये पर रह रहे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव रानीहाल निवासी आकाश एवं बिहार के मोतिहारी जिले के गांव भवानीपुर निवासी बबलू के रूप में की गई। उनसे चोरी के दो आटो रिक्शा भी बरामद हुए। इसी महीने आठ तारीख को सेक्टर-56 थाने में आटो रिक्शा चोरी की शिकायत सामने आई थी। तभी से आरोपितों की तलाश की जा रही थी। क्राइम ब्रांच की डीएलएफ चार टीम ने ही दो अन्य आरोपितों को गांव भोंडसी के नजदीक से गिरफ्तार किया। उनकी पहचान सेक्टर-47 में किराये पर रह रहे मूल रूप से बिहार के गया जिले के गांव पखलाड़ी निवासी भोला एवं गांव झाड़सा निवासी राहुल के रूप में की गई। इनसे भी एक आटो रिक्शा बरामदगी हुई। मदद के नाम पर ठगी

जासं, गुरुग्राम : पटेल नगर निवासी युवती ने आनलाइन पढ़ाई करने के लिए ग्रेडअप एप डाउनलोड की थी। फीस के रूप में 2,800 रुपये आनलाइन ट्रांसफर किया था। कुछ देर बाद पेमेंट फेल का मैसेज आया। इसके बाद उन्होंने गूगल से नंबर लेकर कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया। फोन रिसीव करने वाले ने टीम व्यूअर क्यूक सपोर्ट नामक एप डाउनलोड करवाई। उसी दौरान उनकी नेट बैंकिग बंद हो गई। उसके बाद पैसे निकलने के चार मैसेज आए। इस तरह उनके खाते से एक लाख रुपये से अधिक जालसाज ने निकाल लिए। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पैसे मांगने पर मारपीट

जासं, गुरुग्राम : गांव शिकोहपुर निवासी महिपाल की विजय कुमार से पैसों का लेन-देन है। महिपाल ने अपने भाई नवीन को कहा कि जाकर विजय से 2.30 लाख रुपये ले आओ। 13 सितंबर को वह विजय से पैसे मांगने उसके घर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही वह मिल गया। नवीन ने कहा कि भाई ने पैसे के लिए भेजा है। इस पर उसने कहा कि तुझे पैसे क्यों दूं। इसके बाद उसने अपने लड़के मनोज को बुला लिया। फिर दोनों ने मिलकर नवीन पर हमला बोल दिया। जाते-जाते हत्या की धमकी दी। घायल नवीन को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिकायत के आधार पर खेड़कीदौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बाइक चोर गिरफ्तार

जासं, गुरुग्राम : बाइक चोरी के दो आरोपितों को क्राइम ब्रांच की सेक्टर-39 टीम ने मंगलवार शाम सुभाष चौक के नजदीक से गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान नूंह जिले के गांव गुलालता निवासी मुबारिक एवं आशिफ के रूप में की गई। उनसे दो बाइक एवं दो स्कूटी बरामद हुई। पूछताछ से चार मामले सुलझ गए। तीन चोर पकड़े

जासं, गुरुग्राम : सेक्टर-23 इलाके में घर में घुसकर चोरी करने के तीन आरोपितों को क्राइम ब्रांच की पालम विहार टीम ने मंगलवार शाम गिरफ्तार किया। उनकी पहचान दिल्ली के प्रेम नगर में रह रहे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के एटा जिले के गांव बन्नी धेलिया निवासी विनोद, नांगलोई में रह रहे मूल रूप उत्तराखंड के गांव दोहरी बाजपुर निवासी विकास एवं मंगोलपूरी निवासी सुमित के रूप में की गई। उनके कब्जे से चोरी की गई चांदी की 11 जोड़ी पायल, चांदी के 15 सिक्के, चांदी का मुकुट, सोने के दो जोड़ी झुमके, चांदी का कड़ा व अंगूठी बरामदगी की गई। जुआ खेलते धरा गया

जासं, गुरुग्राम : सरेआम जुआ खेलने के आरोप में एक युवक को क्राइम ब्रांच की सोहना टीम ने मंगलवार शाम चकरपुर इलाके से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान पंजाब के पटियाला निवासी प्रदीप कुमार के रूप में की गई। उसके पास 3,020 रुपये मिले। गांजा समेत गिरफ्तार

जासं, गुरुग्राम : क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार शाम एक युवक को पांच किलो 976 ग्राम गांजा के साथ गांव सिरहौल में शनि मंदिर के नजदीक से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान गांव सिरहौल में किराये पर रह रहे मूल रूप से बिहार के पटना जिले के मोकामा निवासी रवि कुमार के रूप में की गई। पूछताछ से साफ होगा कि वह कहां से लाया था और कबसे बेच रहा था। घर में चोरी

जासं, गुरुग्राम : सेक्टर-41 निवासी तनवी आहूजा सहित परिवार के सदस्य शादी समारोह में भाग लेने गुरुग्राम से बाहर गए हुए थे। 12 सितंबर को लौटे तो देखा कि घर के अंदर अलमारी का लाक टूटा हुआ था। खोलकर देखा तो उसमें से सोने एवं हीरे के सभी आभूषण गायब थे। उन्हें शक है कि घर में सफाई करने वाली स्वीटी ने चोरी की है। तनवी को गार्ड पवन एवं रीभा पर भी शक है। शिकायत के आधार पर सेक्टर-40 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी