एटीएम कार्ड बदल लगाई दो लाख रुपये की चपत

आइएमटी मानेसर में एटीएम कार्ड बदलकर दो लाख की चपत लगाने का मामला सामने आया है। आरोपित ने कार्ड बदलकर नकदी निकालने के साथ ही ऑनलाइन शापिग भी की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित प्रमोद ने बताया कि वह सेक्टर-आठ स्थित एक एटीएम बूथ पर नकदी निकालने गया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 06:34 AM (IST)
एटीएम कार्ड बदल लगाई दो लाख रुपये की चपत
एटीएम कार्ड बदल लगाई दो लाख रुपये की चपत

जासं, मानेसर: आइएमटी मानेसर में एटीएम कार्ड बदलकर दो लाख रुपये की चपत लगाने का मामला सामने आया है। आरोपित ने कार्ड बदलकर नकदी निकालने के साथ ही ऑनलाइन शॉपिग भी की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित प्रमोद ने बताया कि वह सेक्टर-आठ स्थित एक एटीएम बूथ पर नकदी निकालने गए थे। जब वह पैसे निकालकर बाहर निकल रहे थे तो एक अनजान व्यक्ति ने उन्हें कहा कि अभी तुम्हारा प्रोसेस रद नहीं हुआ है। इसके बाद उन्होंने अंदर जाकर रद करने की कोशिश की तो नहीं हुआ तो आरोपित ने मदद के बहाने उनका कार्ड लेकर बदल दिया। प्रोसेस के दौरान उसने पासवर्ड भी देख लिया था। इसके बाद प्रमोद कंपनी चले गए। शाम को उन्होंने अपने मोबाइल पर खाते से 1.80 लाख रुपये निकलने का मैसेज देखा। अलग-अगल दो जगहों से पैसे निकाले गए थे, जबकि हजारों रुपये की ऑनलाइन शॉपिग भी की गई थी।

chat bot
आपका साथी