शोहदे को युवती ने दिया करारा जवाब

अपने सेक्टर एक में ही रविवार शाम को जॉ¨गग कर रही युवती (एमबीए छात्रा) से छेड़छाड़ करना एक युवक को मंहगा पड़ गया। साहसी युवती ने पहले उसे धमका कर भगाया, मगर युवक दो दोस्तों के साथ फिर आया और हाथ पकड़ मोबाइल नंबर मांगने लगा तो युवती ने उसे पकड़ दो तीन तमाचे जड़ दिए। यही नहीं शोर मचा कर लोगों को एकत्र कर लिया। युवक की हालत देख उसके साथी तो चंपत हो गए मगर युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित युवक इसी सेक्टर एक का ही रहने वाला है। साहसी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एमबीए की छात्रा है। वह रोजाना शाम को जॉ¨गग करने जाती है। पिछले कई दिनों से आरोपित युवक उसे घूरता रहता था। उसकी हरकत बढ़ी तो उसे जवाब दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 09:10 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 09:10 PM (IST)
शोहदे को युवती ने दिया करारा जवाब
शोहदे को युवती ने दिया करारा जवाब

जागरण संवाददाता, मानेसर (गुरुग्राम): सेक्टर एक में रविवार शाम को जॉ¨गग कर रही एमबीए छात्रा से छेड़छाड़ करना एक युवक को महंगा पड़ गया। साहसी युवती ने पहले उसे धमका कर भगाया, मगर युवक दो दोस्तों के साथ फिर आया और हाथ पकड़कर मोबाइल नंबर मांगने लगा। इस पर युवती ने उसे पकड़कर दो तीन तमाचे जड़ दिए। यही नहीं शोर मचा कर लोगों को जमा कर लिया।

फंसता देख युवक के साथी तो चंपत हो गए मगर लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित युवक इसी सेक्टर एक का रहने वाला है। साहसी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एमबीए की छात्रा है। वह रोजाना शाम को जॉ¨गग करने जाती है। पिछले कई दिनों से आरोपित युवक उसे घूरता रहता था। उसकी हरकत बढ़ी तो उसे जवाब दिया।

chat bot
आपका साथी