उद्योग मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

फरुखनगर सुल्तानपुर गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी को लेकर राजनीतिक व अधिकारियों के दौरे शुरु हो गए है। प्रधानमंत्री 19 नवंबर को केएमपी की शुरुआत करने के साथ-साथ दर्जन भर योजनाओं की आधारशिला रखने पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश के उद्योग विपुल गोयल फरीदाबाद से केएमपी के रास्ते सुल्तानपुर आए। उन्होंने खेड़ा झांझरोला बस अड्डा के समीप रैली स्थल का मौका मुआयना किया गया। उनके साथ उपायुक्त विनय प्रताप ¨सह व पुलिस आयुक्त केके राव व अन्य अधिकारी मौदूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 05:31 PM (IST)
उद्योग मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा
उद्योग मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

संवाद सहयोगी, फरुखनगर (गुरुग्राम): सुल्तानपुर गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी को लेकर राजनीतिक व अधिकारियों के दौरे शुरू हो गए हैं। प्रधानमंत्री 19 नवंबर को केएमपी की शुरुआत करने के साथ-साथ दर्जन भर योजनाओं की आधारशिला रखने पहुंच रहे हैं।

शुक्रवार को प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल फरीदाबाद से केएमपी के रास्ते सुल्तानपुर आए। उन्होंने खेड़ा झांझरोला बस अड्डा के समीप रैली स्थल का मौका मुआयना किया। उनके साथ उपायुक्त विनय प्रताप ¨सह व पुलिस आयुक्त केके राव व अन्य अधिकारी मौजूद थे। विपुल गोयल ने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोताही नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने क्रिकेट अकादमी के समीप हैलीपैड बनाने की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यह पहला अवसर है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरुखनगर में रैली को संबोधित करने पहुंच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी