गांवों से निकलने लगे कोरोना संक्रमित

पटौदी खंड के गावों में भी कोरोना वायरस पैर पसारने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 06:14 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:14 PM (IST)
गांवों से निकलने लगे 
कोरोना संक्रमित
गांवों से निकलने लगे कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, पटौदी: पटौदी खंड के गावों में भी कोरोना वायरस पैर पसारने लगा है। पटौदी व हेलीमंडी नगरों तथा पटौदी खंड के ग्राम डाड़ावास, भोड़ाकलां के बाद गांव बिनोला में भी युवक कोरोना वायरस से संक्रमित मिला। शुक्रवार रात आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव आया है। यह युवक बिनोला में ही एक निजी कंपनी में कार्य करता था। उसे 29 मई से बुखार व बलगम वाली हल्की खांसी थी। 2 जून को उसने जिला अस्पताल सेक्टर दस में अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। हालांकि वह अब ठीक है मगर उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। उसके संपर्क में रहने वाले दो युवकों के भी सैंपल लिए गए हैं। वहीं पटौदी के वार्ड-8 का एक और युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उस युवक को बुखार व छाले आदि थे। दो जून को उसने भोडाकलां में अपना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। युवक को अब बुखार नहीं है। उसे होम आइसोलेट कर उसके पांच परिजनों के सैंपल लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी