कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम

सिधरावली स्थित राजकीय महाविद्यालय में बुधवार से दो दिवसीय 'इनोवेशन' कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस आयोजन में मुख्यअतिथि के तौर पर मंडलायुक्त डी सुरेश वहां उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गुरुग्राम रेवाड़ी, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, रोहतक, बहादुरगढ़ के कुल 15 महाविद्यालय हिस्साले रहे हैं। इसमें एनसीसी के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। प्रश्नोत्तरी, पोस्टर, मेहंदी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पॉट डेकोरेशन समेत कई और प्रतियोगिताएं हो रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:30 PM (IST)
कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम
कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: सिधरावली स्थित राजकीय महाविद्यालय में बुधवार से दो दिवसीय 'इनोवेशन' कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर मंडलायुक्त डी सुरेश वहां उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गुरुग्राम रेवाड़ी, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, रोहतक, बहादुरगढ़ के कुल 15 महाविद्यालय हिस्सा ले रहे हैं।

इसमें एनसीसी के तहत प्रश्नोत्तरी, पोस्टर, मेहंदी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पॉट डेकोरेशन समेत कई और प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम के संयोजक पीके मलिक प्रो. राजेंद्र ¨सह, प्रो. सीमा चौधरी, प्रो. शालिनी यादव यहां पर मौजूद रहे। कॉलेज प्राचार्य चेतना सहरावत ने बताया कि यहां पर फाइन आर्ट, सांस्कृतिक के साथ एनसीसी के कैडेट्स के लिए एनसीसी मैप री¨डग समेत कई और प्रतियोगिताएं आयोजित करता है।

chat bot
आपका साथी