सीएनजी पंप पर लूटपाट करने वाला आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, सोहना: सीएनजी पंप पर सेल्समैन व कर्मचारियों पर जानलेवा हमला व लूटपाट करने के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 May 2018 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 15 May 2018 08:07 PM (IST)
सीएनजी पंप पर लूटपाट करने वाला आरोपित गिरफ्तार
सीएनजी पंप पर लूटपाट करने वाला आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, सोहना: सीएनजी पंप पर सेल्समैन व कर्मचारियों पर जानलेवा हमला व लूटपाट करने के मामले में आरोपित हनीफ धुनेला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को हनीफ को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी से पूछताछ में पुलिस ने पंप पर लूटपाट, सेल्समेन व कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने वाले कई युवकों की पहचान की है।

सोहना-गुरुग्राम रोड पर गांव अलीपुर के पास स्थित ग्रीन एनवीरो सीएनजी पंप पर 12 मई को रात करीब एक बजे हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन व कर्मचारियों पर जानलेवा कर 50 हजार की नकदी लूट ली थी। पंप मालिक भूपेंद्र यादव ने बताया कि छह नकाबपोश युवकों ने आते ही कर्मचारी रवींद्र पर जानलेवा हमला कर दिया था। उसको बचाने आए सचिन, अरूण, र¨वद्र पुत्र देवी ¨सह को भी मार पीटा। भोंडसी पुलिस ने पंप मालिक की शिकायत पर गांव धुनेला के रहने वाले मुख्य आरोपित हनीफ 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी