भोंडसी जेल के एक अधिकारी समेत तीन कर्मियों के तबादले

जासं, बादशाहपुर : भोंडसी जेल में बंद कैदी सेल फोन से अपराध कथाएं नहीं लिख सकें इसके लिए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 06:16 PM (IST)
भोंडसी जेल के एक अधिकारी समेत तीन कर्मियों के तबादले
भोंडसी जेल के एक अधिकारी समेत तीन कर्मियों के तबादले

जासं, बादशाहपुर : भोंडसी जेल में बंद कैदी सेल फोन से अपराध कथाएं नहीं लिख सकें इसके लिए पुलिस महानिदेशक (जेल) डॉ. केपी ¨सह ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। बृहस्पतिवार को जेल में तैनात एक अधिकारी व दो वार्डन का तबादला कर दिया गया। इस कार्रवाई को जेल में कैदियों के पास से मिलने वाले मोबाइल से जोड़ कर देखा जा रहा है। हालांकि, अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं। अधिकारी को पलवल जेल भेजा गया है। वहीं एक वार्डन को रेवाड़ी तथा दूसरे को सोनीपत भेजा गया है। जल्द ही कुछ और वार्डन भी इधर से उधर किए जा सकते हैं। नौ अगस्त को जेल का निरीक्षण करने आए डीजी जेल ने अधिकारियों से दो टूक कहा था कि जेल में मोबाइल के खेल को बंद करा दो नहीं तो हम व्यवस्था बदल देंगे। उन्होंने बातों से यह संकेत दिया था जेल से गैंग चलाने वाले गैंगस्टर के हमदर्द बन कर यहां कई कर्मचारी व अधिकारी काम कर रहे हैं। डीजी ने कहा था मुझे सब पता है। समय रहते खुद को बदल लो नहीं हम बदल देंगे। बता दें कि प्रदेश सरकार ने भी मामले को गंभीरता से लिया है।

chat bot
आपका साथी