बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

सिटी थाना पुलिस ने एक बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मियांवाली कालोनी निवासी अनूप बंसल ने रहेजा बिल्डर की अफोर्डेबल हाउसिग स्कीम में फ्लैट बुक कराया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:39 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:08 AM (IST)
बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

संस, सोहना: सिटी थाना पुलिस ने एक बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मियांवाली कालोनी निवासी अनूप बंसल ने रहेजा बिल्डर की अफोर्डेबल हाउसिग स्कीम में फ्लैट बुक कराया था। 10 जुलाई 2015 को दिए गए अलाटमेंट लेटर के तहत 48 महीनों के भीतर पजेशन देना था। इस तरह प्रोजेक्ट मई 2019 में पूरा होना था लेकिन अब तक तीसरी मंजिल तक ही निर्माण हुआ है। 13 मंजिल तक निर्माण होना है। कुल 15 लाख 24 हजार रुपये देने थे।

अनूप बंसल बिल्डर को 88 प्रतिशत यानी लगभग 14 लाख रुपये अदा कर चुके हैं। सर्विस टैक्स भी दिया जबकि अफोर्डेबल हाउसिग स्कीम में सर्विस टैक्स नहीं वसूलना था। इसके बाद भी समय पर फ्लैट नहीं दिया गया। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि शिकायत पर पहले छानबीन की गई। फिर शिकायत सही होने पर मामला दर्ज किया गया। बता दें कि इस प्रकार की शिकायत कई बिल्डरों के बारे में सामने आ चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी