ब्रिटिश नागरिक से 85 हजार रुपये की धोखाधड़ी

जासं, गुरुग्राम : शहर में धीरे-धीरे धोखाधड़ी करने वालों का जाल फैलता जा रहा है। इसकी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Aug 2017 06:52 PM (IST) Updated:Sun, 13 Aug 2017 06:52 PM (IST)
ब्रिटिश नागरिक से 85 हजार रुपये की धोखाधड़ी
ब्रिटिश नागरिक से 85 हजार रुपये की धोखाधड़ी

जासं, गुरुग्राम : शहर में धीरे-धीरे धोखाधड़ी करने वालों का जाल फैलता जा रहा है। इसकी चपेट में विदेशी भी आने लगे हैं। पिछले सप्ताह तीन अगस्त को हसीन नामक महिला ने डीएलएफ जे ब्लाक स्थित गेस्ट हाउस में ठहरे ब्रिटिश नागरिक थॉमस हैंडरसन से 85 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। उसने नकली ज्वेलरी दिखाकर धोखाधड़ी की। शिकायत के आधार पर डीएलएफ फेज दो थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी से महिला की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इधर राजीव नगर निवासी राजीव नगर मनोज कुमार की शिकायत है कि सेक्टर चार-सात के नजदीक किसी ने उनका एटीएम बदल लिया। बाद में एकाउंट से 10 हजार 17 रुपये निकाल लिए। सेक्टर 9ए थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हंस एन्क्लेव निवासी विनोद कुमार ने शिवाजी नगर थाना पुलिस ने शनिवार एकाउंट से राशि निकाले जाने की शिकायत दी है। बता दें कि इस तरह की शिकायतें आम होती जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी