झंकार स्कूल का शत प्रतिशत रहा परिणाम

फरुखनगर के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने सीबीएसई की कक्षा दस के परीक्षा परिणाम में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jul 2020 04:26 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jul 2020 04:26 PM (IST)
झंकार स्कूल का शत प्रतिशत रहा परिणाम
झंकार स्कूल का शत प्रतिशत रहा परिणाम

संवाद सहयोगी, फरुखनगर : फरुखनगर के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने सीबीएसई की कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया है। वही झंकार इंटर नेशनल स्कूल बावडा बाकीपुर की खुशी ने 94.4 प्रतिशत, भारती ने 94, मनीष ने 90.6, सत्येंद्र ने 89.6 प्रतिशत, मेघा ने 88.8, शिवम ने 86.4, तन्नू ने 85.8, विपुल ने 85.4, सिमरन ने 85.4, करन ने 85 और जयवर्धन ने 82.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के चैयरमैन कपीश यादव ने बताया कि बच्चों व अभिभावकों की कड़ी मेहनत के कारण स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने स्कूल के सभी अभिभावकों व बच्चों को बधाई दी व बेहतर भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी