हथियार के बल चार लाख रुपये लूटे

हीरो होंडा चौक जैसे व्यस्ततम चौराहे के नजदीक बुधवार दोपहर बाइक सवार हथियारबंद बदमाश ने एक कंपनी के कर्मचारी से चार लाख रुपये लूट लिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:12 AM (IST)
हथियार के बल चार लाख रुपये लूटे
हथियार के बल चार लाख रुपये लूटे

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शहर में हथियारबंद लुटेरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बुधवार दोपहर हीरो होंडा चौक जैसे व्यस्ततम चौराहे के नजदीक बाइक सवार हथियारबंद बदमाश ने एक कंपनी के कर्मचारी से चार लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने कर्मचारी व उसके साथी के ऊपर हमला भी कर दिया। दोनों को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सेक्टर-37 स्थित चिप्स बनाने वाली कंपनी ओएस के कर्मचारी सुंदर अपने साथी संदीप के साथ सेक्टर-10ए स्थित पंजाब नेशनल बैंक से चार लाख रुपये निकालकर लौट रहे थे। जैसे ही हीरो होंडा चौक से आगे कंपनी की तरफ बढ़े वैसे ही एक अन्य बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। दोनों ने हथियार दिखाकर बैग छीन लिया। विरोध करने पर वहीं से एक पत्थर उठाकर उनके सिर पर मार दिया। उनके साथी की भी पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों बैग लेकर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर सेक्टर-37 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपितों की पहचान की जा रही है। पहचान होते ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा। इधर, क्राइम ब्रांच की टीम ने भी मामले की छाबनीन शुरू कर दी है। तीन महीने के दौरान हुई लूट की प्रमुख वारदात

10 सितंबर : गोल्फ कोर्स पर एक कपड़ा व्यवसायी से कार लूट

12 सितंबर : सुशांत लोक थाना इलाके में एक कारोबारी से हथियार के बल कार लूट

16 सितंबर : इफको चौक अंडरपास में हथियार के बल पर एक महिला से 11 हजार रुपये की लूट

29 सितंबर : सेक्टर-57 स्थित एसआरएस मॉल के सामने हथियार के बल पर एक शिक्षिका से कार लूट

10 अक्टूबर : सेक्टर-9ए थाना इलाके में हथियार के बल पर स्कूटी लूट

12 नवंबर : दौहला रोड स्थित एक जिम संचालक पर 35 हजार रुपये की लूट

27 नवंबर : इफको चौक के नजदीक एक ट्रांसपोर्टर से कार लूट

4 दिसंबर : एक्सप्रेस-वे पर झाड़सा फ्लाईओवर के नजदीक हथियार के बल पर एक दंपत्ती से अंगूठी, चेन एवं दो हजार रुपये की लूट

7 दिसंबर : हीरो होंडा चौक के नजदीक से एक कार की लूट जबकि न्यू कालोनी इलाके में कारोबारी से 60 हजार रुपये की लूट।

chat bot
आपका साथी