केबल संचालक दिखाएंगे एजुसेट चैनल

लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद होने से हरियाणा के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए एजुसेट के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की पहल की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2020 08:29 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2020 06:15 AM (IST)
केबल संचालक दिखाएंगे एजुसेट चैनल
केबल संचालक दिखाएंगे एजुसेट चैनल

जासं, गुरुग्राम: लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद होने से हरियाणा के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए एजुसेट चैनलों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की पहल की जा रही है। गुरुग्राम के चार केबल संचालकों को एजुसेट चैनलों का प्रसारण करने के दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि इन केबल संचालकों द्वारा अलग-अलग चैनलों पर इनका प्रसारण किया जा रहा है।

शीतला डिजिटल केबल पर एजुसेट चैनलों का प्रसारण 44, 45, 47, 49 सिटी केबल पर चैनल नंबर 617, 618, 619, 620 और डेन केबल पर एजुसेट चैनलों का प्रसारण चैनल नंबर 514, 515, 519 और 521 पर किए जाने का प्रबंध किया गया है। इसी तरह फास्टवे केबल द्वारा चैनल नंबर- 296, 297, 298 में 299 पर एजुकेट चैनलों पर प्रसारण की व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी