हर इलाके से राजीव चौक तक पहुंचे बस

जनता दल यूनाइटेड के विधिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बुधवार को नवनियुक्त जिला उपायुक्त अमित खत्री से मुलाकात की। उनसे मांग की गई कि शहर के सभी इलाकों से चलने वाली बसें राजीव चौक से होती हुई निकलें। रूट इस तरह निर्धारित होना चाहिए। इससे शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। प्रतिदिन हजारों लोग जिला अदालत से लेकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 08:11 PM (IST)
हर इलाके से राजीव चौक तक पहुंचे बस
हर इलाके से राजीव चौक तक पहुंचे बस

जासं, गुरुग्राम: जनता दल यूनाइटेड के विधिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बुधवार को नवनियुक्त जिला उपायुक्त अमित खत्री से मुलाकात की और उनसे मांग की गई कि शहर के सभी इलाकों से चलने वाली बसें राजीव चौक से होती हुई चलाई जाएं। रूट इस तरह निर्धारित होने से शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। प्रतिदिन हजारों लोग जिला अदालत से लेकर जिला प्रशासन के कार्यालयों में अपने काम से पहुंचते हैं। राजीव चौक तक अगर बस सेवा बेहतर होगी तो लोग इसका बेहतर उपयोग कर पाएंगे। उपायुक्त ने मांग पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। मुलाकात करने वालों में प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट गो¨वद नारायण, उपाध्यक्ष जितेंद्र कौशिक, प्रदेश सचिव जितेंद्र यादव, गुरुग्राम जिलाध्यक्ष चंदन कुमार एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सीमा राजपूत के नाम शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी