जीएमडीए के बस चालकों से मारपीट

गांव कन्हई में रेड लाइट के नजदीक एक अर्टिगा कार में बैठे दो लोगों द्वारा बसों के चालकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 02:56 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 03:23 PM (IST)
जीएमडीए के बस चालकों से मारपीट
जीएमडीए के बस चालकों से मारपीट

जासं, गुरुग्राम: गांव कन्हई में रेड लाइट के नजदीक एक अर्टिगा कार में बैठे दो लोगों द्वारा बसों के चालकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में भिवानी निवासी संजय ने बताया कि वह जीएमडीए की बस चलाते हैं। बुधवार सुबह 10 बजे वह हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन से बस लेकर वजीराबाद जा रहे थे। कन्हई रेड लाइट के नजदीक एक अर्टिगा कार ने उनके पीछे चल रही बस में रगड़ मार दी।

इसके बाद पीछे चल दूसरी बस के चालक राजेश ने अर्टिगा कार के चालक से कहा कि आपने गलत रगड़ मारी है। दोनों के बीच बहस होती देख वह भी अपनी बस से उतर गए और अर्टिगा की फोटो खींचने लगे। इसी बीच कार में सवार दोनों लोगों ने राजेश के साथ मारपीट शुरू कर दी। संजय ने जब समझाने का प्रयास किया तो उनके ऊपर भी पत्थर से हमला किया गया। कार में बैठे दो लोग खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे दोनों शराब के नशे में थे। शिकायत के आधार पर सुशांत लोक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी