सिटी बस क्यू शेल्टर का निर्माण शुरू

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : हुडा प्रशासक एवं गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल)

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Apr 2018 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 09 Apr 2018 06:22 PM (IST)
सिटी बस क्यू शेल्टर का निर्माण शुरू
सिटी बस क्यू शेल्टर का निर्माण शुरू

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : हुडा प्रशासक एवं गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रशेखर खरे ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की ओर से बनाए जाने वाले सिटी बस क्यू शेल्टर प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। चंद्रशेखर खरे ने बताया कि जीएमडीए की ओर से दो ग्रुपों में 11 सिटी बस रूटों पर 328 बस क्यू शेल्टरों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 10 माह की समय सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ग्रुप-1 में 164 बस क्यू शेल्टर और ग्रुप 2 में भी 164 बस क्यू शेल्टरों का निर्माण होगा। इस कार्य के लिए ओजोन कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है। एक बस क्यू शेल्टर के निर्माण पर लगभग 10 लाख 50 हजार रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा भी 125 बस क्यू शेल्टरों का निर्माण किया जा रहा है। जिनमें अधिकतर का निर्माण पूरा हो चुका है। बस क्यू शेल्टरों पर विज्ञापन अधिकार प्रदान किए जाएंगे, जिनसे राजस्व की प्राप्ति होगी। रूट नंबर 3 और रूट नंबर-4 पर बस क्यू शेल्टरों के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है। इनमें रूट नंबर 3 पर अर्थात हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से शोभा सिटी धर्मपुरी तक कुल 49 बस क्यू शेल्टर होंगे। इनमें नगर निगम द्वारा बनाए गए तीन बस क्यू शेल्टर भी शामिल हैं। जीएमडीए द्वारा गु्रप-1 के तहत इस रूट पर 19 बस क्यू शेल्टरों का निर्माण किया जाएगा। ग्रुप-2 के तहत 27 बस क्यू शेल्टरों का निर्माण होगा। इसी प्रकार रूट नंबर-4 पर अर्थात घाटा से पालम विहार तक 63 बस क्यू शेल्टरों का निर्माण होगा। जीएमडीए द्वारा गुरुग्राम महानगर क्षेत्र के नागरिकों को सिटी बस सेवा की सुविधा मुहैया करवाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके लिए गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड का गठन किया गया है। सिटी बस के लिए 11 रूट बनाए गए हैं। इनमें गुरुग्राम बस स्टैंड से मानेसर, हरसरू से डूंडाहेड़ा, हुडा सिटी सेंटर से धर्मपुरी(शोभा सिटी), घाटा से पालम विहार, बसई चौक से हुडा सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन से हुडा सिटी सेंटर, गुरुग्राम बस स्टैंड से फरुखनगर, पालम विहार, इफको चौक से बादशाहपुर, गुरुग्राम बस स्टैंड से एंबियंस मॉल और सेक्टर-56 से डूंडाहेड़ा के रूट शामिल हैं। प्रथम चरण में ग्रुप-1 के तहत 164 बस क्यू शेल्टरों का निर्माण कार्य शुरू किया है।

chat bot
आपका साथी