बीओबी ने दी आर्थिक मदद

बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) डीएलएफ, गुरुग्राम एवं सोहना रोड शाखा द्वारा बुधवार को सामाजिक सरोकार के तहत द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 04:27 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 05:35 PM (IST)
बीओबी ने दी आर्थिक मदद
बीओबी ने दी आर्थिक मदद

जासं, गुरुग्राम: बैंक ऑफ बड़ौदा डीएलएफ, गुरुग्राम एवं सोहना रोड शाखा द्वारा बुधवार को सामाजिक सरोकार के तहत द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन को 81 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई। फाउंडेशन को यह राशि बंधवाड़ी गांव स्थित उसके आश्रम में दी गई। यह राशि आश्रम में मेडिकल रूम, एलईडी लाइट और पंखे लगवाने के काम में खर्च की जाएगी। फाउंडेशन के संचालक रवि कालरा ने इसके लिए बैंक प्रबंधन का आभार जताया। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार ने कहा कि द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन अनाथों एवं वृद्धों का सहारा बनी हुई है। कार्यक्रम के अंत में बैंक ऑफ बड़ौदा डीएलएफ सेक्टर-53 शाखा के मुख्य प्रबंधक कौशल कुमार ने कहा कि फाउंडेशन जिस प्रकार से लोगों की सेवा का काम कर रहा है वह सराहनीय है।

chat bot
आपका साथी