कॉलेज में लगी चित्रकला प्रदर्शनी

सेक्टर-नौ स्थित राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी के कैडेट्स द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Aug 2019 05:10 PM (IST) Updated:Fri, 02 Aug 2019 05:10 PM (IST)
कॉलेज में लगी चित्रकला प्रदर्शनी
कॉलेज में लगी चित्रकला प्रदर्शनी

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: सेक्टर-नौ स्थित राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी (नेशनल कैडेट्स कोर) के कैडेट्स द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई। कॉलेज के एनसीसी इंचार्ज कैप्टन राजकुमार ने बताया कि प्रदर्शनी के जरिए कैडेट्स ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को दर्शाया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यमन्यु यादव ने नए सत्र में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को कहा कि वे एनसीसी जरूर लें। एनसीसी विद्यार्थी के जीवन में अनुशासन बनाए रखती है और देश के प्रति उनके कर्तव्य को याद दिलाती है। इस दौरान एनसीसी सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरी व अन्य जगहों पर मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया। कॉलेज के 136 नए विद्यार्थियों का एनसीसी एप के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। इन विद्यार्थियों की 5 हरियाणा एनसीसी बटालियन के कमांडिग आफिसर ले. कर्नल भूपेंद्र रावत के निर्देश अनुसार लिखित व शारीरिक मापदंड की परीक्षा सात अगस्त को होगी। परीक्षाओं में उत्तीर्ण विद्यार्थी को एनसीसी में शामिल किया जाएगा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी