टीका लगवाने के साथ-साथ मास्क भी है जरूरी

जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चितित हैं। करीब एक सप्ताह में मरीजों की संख्या अधिक बढ़ी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 05:39 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:58 PM (IST)
टीका लगवाने के साथ-साथ मास्क भी है जरूरी
टीका लगवाने के साथ-साथ मास्क भी है जरूरी

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चितित हैं। करीब एक सप्ताह में मरीजों की संख्या अधिक बढ़ी है। एक से 27 फरवरी तक 783 नए कोरोना मरीज मिले हैं और इसमें सिर्फ सात दिनों के अंदर 21 से 27 फरवरी तक 269 मरीज मिले हैं। हाल में बढ़ती मरीजों की संख्या हर किसी के लिए चिता का विषय बनी हुई है। आमजन भी परेशान है कि कहीं कोरोना वायरस दोबारा तेजी पर ना लौट आए।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में कोरोना के बचाव को लेकर सख्ती करनी होगी। कोई बिना मास्क के घर से नहीं निकल सके, इसके प्रबंध करने होंगे। सदर बाजार व दुकानों पर लंबी लाइन में बिना मास्क लगाने वालों की संख्या अधिक दिखाई देगी। यही कोरोना फैलने का कारण बना हुआ है। शहर में स्थित विक्ट्री वैली सोसायटी में हुई जन्मदिन पार्टी से कोरोना वायरस को आक्सीजन मिल गया और 22 लोगों को चपेट में ले लिया। ऐसे में सावधानी बरतनी जरूरी है। छूट मिली तो नियम मानना भी जरूरी है।

सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव का कहना है कि लोगों को दो गज की शारीरिक दूरी और मास्क लगाने के नियम की पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि घर से निकलने वाला व्यक्ति मास्क लगाकर निकले, इसके लिए सख्ती करनी ही होगी। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से जीती हुई लड़ाई को अब हारने के लिए काम मत कीजिए। उन्होंने कहा कि दूसरों के लिए नहीं, स्वयं के लिए मास्क लगाने में किसी तरह की कोताही मत करें। डा. यादव ने कहा कि अब प्रशासनिक स्तर पर पहले की तरह सख्ती करने की जरूरत है ताकि शहर की सड़कों पर कोई बिना मास्क लगाए न निकले। रोजाना बढ़े मरीज

सोमवार - 23

मंगलवार -46

बुधवार - 39

बृहस्पतिवार - 36

शु्क्रवार - 29

शनिवार - 62

chat bot
आपका साथी