अभयपुर देवदास क्लब बनी ओपन सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता विजेता

गांव अभयपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर आयोजित दो दिवसीय ओपन सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रदेश समेत दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और पंजाब सरीखे राज्यों से आई 54 टीमों के बीच हुए मुकाबले का फाइनल स्थानीय देवदास क्लब अभयपुर और बाबा महापुरूष क्लब अभयपुर के बीच खेला गया, जिसमें देवदास क्लब की टीम विजेता बनी। वहीं, तीसरे स्थान पर लाला खेडली की टीम रही। विलेज टू विलेज कबड्डी प्रतियोगिता में भी लाला खेडली की टीम विजेता व बाबा महापुरूष अभयपुर की टीम उप-विजेता रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Oct 2018 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 04 Oct 2018 07:21 PM (IST)
अभयपुर देवदास क्लब बनी ओपन सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता विजेता
अभयपुर देवदास क्लब बनी ओपन सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता विजेता

संवाद सहयोगी, सोहना: गांव अभयपुर में आयोजित दो दिवसीय ओपन सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रदेश समेत दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पंजाब राज्यों से आई 54 टीमों के बीच हुए मुकाबले का फाइनल स्थानीय देवदास क्लब अभयपुर और बाबा महापुरूष क्लब अभयपुर के बीच खेला गया, जिसमें देवदास क्लब की टीम विजेता बनी। लाला खेडली की टीम तीसरे स्थान पर रही।

विलेज टू विलेज कबड्डी प्रतियोगिता में भी लाला खेडली की टीम विजेता व बाबा महापुरुष अभयपुर की टीम उप-विजेता रही। विजेता टीम को एक लाख, उपविजेता को 71 हजार व तीसरे स्थान पर रही टीम को 51 हजार रुपये इनाम स्वरूप दिए गए। उन्हें यह सम्मान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व खेल समिति की ओर से दिया गया।

इस अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें 100 मीटर में सन्नी पाली और सुनील लाखूवास, 300 मीटर में सचिन और सूरज तथा 1500 मीटर में रवि लाला खेडली और कुलदीप क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहे। लीलू, जिन्नी पहलवान व बबली पहलवान द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के समापन दिवस पर सोहना विधायक तेजपाल तंवर, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सतबीर पहलवान, मार्केट कमेटी के चेयरमैन दिनेश शर्मा, एसीपी यशपाल खटाना व संदीन दायमा समेत बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।

chat bot
आपका साथी