जलभराव को लेकर आप नेताओं ने किया प्रदर्शन

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारी जलभराव नहीं होने देने के दावे कर रहे थे उनके दावे थोड़ी ही देर की वर्षा में पानी में मिल गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Aug 2022 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 07 Aug 2022 07:44 PM (IST)
जलभराव को लेकर आप नेताओं ने किया प्रदर्शन
जलभराव को लेकर आप नेताओं ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारी जलभराव नहीं होने देने के दावे कर रहे थे, उनके दावे थोड़ी ही देर की वर्षा में पानी में मिल गए। इस लापरवाही पर भाजपा सरकार को घेरने में विपक्षी दल लगे हुए हैं।

रविवार सुबह एक घंटे हुई तेज वर्षा में पूरे शहर में जलभराव हुआ तो आम आदमी पार्टी (आप) के पदाधिकारी सड़कों पर भरे पानी के बीच प्रदर्शन कर प्रशासन तथा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते नजर आए। आप के जिला अध्यक्ष मुकेश ने कहा कि कई वर्षों से लोगों के घर, गोदाम और दुकानों में वर्षा का पानी सीवर के पानी के साथ मिलकर अंदर आ जाता है। लोगों के सामान तक खराब हो जाते हैं। हर साल यही स्थिति रहती है। जनता त्रस्त है और सभी निगम पार्षद चैन की नींद सो रहे हैं।

मुकेश ने कहा कि सड़कें टूटी हुई हैं वर्षा के बाद इसमें गड्ढा कहां है किसी को पता नहीं चलता है, जो दुर्घटना का कारण बनता है। कुछ दिन पहले एक बच्चा ऐसे ही एक खड्डे में गिर अपनी जान गंवा चुका है। जो भी अधिकारी इसका जिम्मेदार है उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज होनी चाहिए।

आम आदमी पार्टी की बादशाहपुर क्षेत्र की अध्यक्ष डा. सारिका वर्मा ने कहा कि नगर निगम की ओर से करोड़ों रुपये खर्च से जो रेन वाटर ड्रेन सिस्टम सेक्टर-31 और 40 के लिए बनाया था, जीएमडीए के अनुसार आखिरी के 120 मीटर हिस्सा बनाया ही नहीं गया। ऐसे में जल निकासी कैसे होती। एक घंटे की वर्षा से सेक्टर-31 और 40 के निवासियों की हालत खराब कर हो जाती है।

इस मौके पर धर्मेंद्र खटाना, मीनू सिंह, धीरज यादव, राजबाला शर्मा, अनुराधा शर्मा, सपना शर्मा, मुकेश कौशिक,मनीष मक्कड़, हरि सिंह चौहान,पारस जुनेजा, नितिन शर्मा, दीपक कटारिया,नरेश चौहान, अधिवक्ता शीशपाल यादव और परवीन शर्मा ने जलभराव के विरोध में निगम तथा सरकार के विरुद्ध नारे लगाए।

chat bot
आपका साथी