पटाखे रहित दीपावली मनाने का आह्वान

ऊर्जा समिति ने पर्यावरण संतुलन के लिए लोगों से बम व पटाखे रहित दीपावली मनाने का आह्वान किया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:36 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:36 PM (IST)
पटाखे रहित दीपावली मनाने का आह्वान
पटाखे रहित दीपावली मनाने का आह्वान

संवाद सहयोगी, बादशाहपुर : ऊर्जा समिति ने पर्यावरण संतुलन के लिए लोगों से बम व पटाखे रहित दीपावली मनाने का आह्वान किया है। समिति ने बिजली की बचत के लिए अपने घरों में लगने वाली लाइटों का भी कम से कम प्रयोग करने की अपील की है। साथ ही बिजली बचाने के लिए एलईडी बल्ब का प्रयोग करने की अपील की।

ऊर्जा समिति के महासचिव संजय कुमार चुघ ने बताया कि बम व पटाखों से त्योहार मनाना कोई अनिवार्य नहीं हैं। अपनी खुशी का इजहार तो मिठाई, उपहारों, रंगोली व मिट्टी के दीयों के साथ, दूसरों में खुशियां व प्यार बांटकर कर सकते हैं। लोग अपने घरों को दीयों से सजाएं और फोकस लाइटों के स्थान पर कम वाट की एलईडी लाइटों का प्रयोग करें। इससे बिजली की खपत कम होगी और पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा। बचत को साधन बनाकर ऊर्जा की मांग व आपूर्ति में समन्वय स्थापित किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी