बिहार के 91 लोगों की हुई रवानगी

स्थानीय प्रशासन ने आज फिर अन्य के लोगों की रवानगी की। हेल्थ स्क्रीनिग के बाद हरियाणा रोड की बसों से इनको रोहतक रेलवे स्टेशन भेजा गया। वहां से ये पटना पहुंचेंगे व फिर बिहार प्रशासन इनको इनके गांव या शहर तक पहुंचाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 06:49 PM (IST)
बिहार के 91 लोगों की हुई रवानगी
बिहार के 91 लोगों की हुई रवानगी

संवाद सहयोगी, तावडू़ :

लॉकडाउन में फंसे बिहार से 91 लोगों को स्थानीय प्रशासन की मदद से बुधवार को रवाना किया गया। स्वास्थ्य स्क्रीनिग के बाद हरियाणा रोडवेज की 3 बसों में रेलवे स्टेशन भेजा गया। वहां से सभी लोग पटना पहुंचाए जायेंगे।

एचसीएस ट्रेनिग रविद्र कुमार की देखरेख में तहसीलदार मनमोहन व नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह ने बताया कि बिहार जाने के इच्छुक 209 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, लेकिन इनमें से 118 लोग नहीं पहुंचे। नायब तहसीलदार ने कहा कि रवाना किए गए लोग बिहार के सिवान, नालंदा, समस्तीपुर व वैशाली आदि जिलों के रहने वाले हैं। रवाना करने से पूर्व सीएचसी के मेडिकल ऑफिसर डॉ. देवेंद्र सोलंकी व उनकी टीम ने सभी की हेल्थ स्क्रीनिग की। इस अवसर पर थाना प्रभारी अजीत सिंह, नपा चेयरपर्सन के पति आशीष गर्ग, बीईओ रमेश मलिक, प्राचार्य मुकेश मास्टर, कानूनगो ओमप्रकाश, ओम सिंह, आसाराम व रेवती रमन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी