पुलिस के 623 घुड़सवार 279 घोड़ों के साथ दिखाएंगे कौशल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने होने वाली घोड़ों की भव्य मार्च पास्ट की सोमवार को आरटीसी भोंडसी में रिहर्सल की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 08:23 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 08:44 PM (IST)
पुलिस के 623 घुड़सवार 279 घोड़ों के साथ दिखाएंगे कौशल
पुलिस के 623 घुड़सवार 279 घोड़ों के साथ दिखाएंगे कौशल

संवाद सहयोगी, बादशाहपुर (गुरुग्राम): मुख्यमंत्री मनोहरलाल के सामने होने वाली घोड़ों की भव्य मार्च पास्ट की सोमवार को आरटीसी भोंडसी में रिहर्सल की गई। 38वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता और अश्व पुलिस ड्यूटी मीट 2020 की तैयारी अंतिम चरण में है। इस प्रतियोगिता में देश भर की 16 टीमें प्रतिभागी होंगी। 14 टीम में पहुंच चुकी है। कर्नाटक पुलिस व चंडीगढ़ पुलिस की टीम मंगलवार तक पहुंचेगी।

5 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहरलाल इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे। 14 फरवरी को समापन अवसर पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्य अतिथि होंगे। पुलिस परिसर भोंडसी में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों, अर्धसैनिक बलों व एनपीए हैदराबाद की 16 टीमें भाग ले रहीं हैं। 623 प्रतिभागी अपने 279 घोड़ों के साथ यहां अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। कोलकाता पुलिस के पूर्व महानिदेशक एस राधाकृष्णन प्रतियोगिता के निदेशक एवं तकनीकी प्रतिनिधि के रूप में कार्य देखेंगे उनके साथ निर्णायक मंडल (ज्यूरी) के 16 सदस्य प्रतियोगिता को निष्पक्ष और सुचारू संचालन के लिए उनकी सहायता करेंगे। अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता व अश्व पुलिस ड्यूटी मीट 2020 में कुल 31 अलग-अलग तरह की प्रतियोगिता होंगी। इनमें प्रमुख ड्रेसाज (घुड़सवारी और घोड़े को प्रशिक्षित करने की एक प्रकार की कला, जिसके तहत घोड़े में आज्ञाकारिता, लचीलापन और संतुलन विकसित किया जाता है) वन डे इवेंट, जंपिग इवेंट, टेंट के खूंटे उखाड़ने व क्रॉस कंट्री हैं। अश्व पुलिस ड्यूटी मीट के अंतर्गत पुलिस अश्व परीक्षा(पुलिस होर्स टेस्ट), क्वाड्रिल कंपीटीशन, मेडली रिले, घोड़ों की देखभाल करने वालों के लिए सईस एवं फेरियर स्पर्धाएं होंगी। सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद, सीमा सुरक्षा बल, भारत तिब्बल बार्डर पुलिस, तामिलनाडू, उत्तर प्रदेश, आसाम राइफल, मध्यप्रदेश, सशस्त्र सुरक्षा बल, बिहार, पंजाब, गुजरात, राजस्थान पश्चिम बंगाल, मेजबान हरियाणा की टीमें पुलिस परिसर भोंडसी पहुंच चुकी हैं। चंडीगढ़ की टीम आज व कर्नाटक की टीम कल पहुंचेगी।

सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। सोमवार को घुड़सवारों की मार्च पास्ट का रिहर्सल हुआ। हरियाणा पुलिस को दूसरी बार अखिल भारतीय प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। हरियाणा पुलिस इस प्रतियोगिता को एक यादगार प्रतियोगिता बनाने के लिए जुटी हुई है।

डॉ. हनीफ कुरेशी, पुलिस महानिरीक्षक व आयोजन सचिव

chat bot
आपका साथी