इनसेट.) तीन सरपंच समेत 35 ग्रामीणों की हुई कोरोना सैंपलिंग

संवाद सहयोगी तावडू़ कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन (सामुदायिक हस्तांतरण) की चेकिग को लेकर आज तावड़ू के कई गांवों में ग्रामीणों के रैंडमली (बेतरतीब) कोरोना सैंपल लिए गए। ग्रामीणों को मोबाइल हेल्थ बस में बैठाकर सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा ले जाया गया व वहां उनकी सैंपलिग हुई। पीएचसी तावड़ू के मेडिकल ऑफिसर डॉ. देवेंद्र सोलंकी ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की जिले में कम्युनिटी ट्रांसमिशन चेकिग जारी है। जिसके मद्देनजर आज तावड़ू के 5 गांवों के 35 ग्रामीणों की कोरोना सैंपलिग हुई। इसमें गांव सीलखो के 16 पचगावां व छारोड़ा के 7-7 चीला के 3 व भाजलाका के 2 ग्रामीणों के सैंपल लिए गए। इन ग्रामीणों में पचगावां छारोड़ा व सीलखो के सरपंच भी शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2020 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2020 07:21 PM (IST)
इनसेट.) तीन सरपंच समेत 35 ग्रामीणों की हुई कोरोना सैंपलिंग
इनसेट.) तीन सरपंच समेत 35 ग्रामीणों की हुई कोरोना सैंपलिंग

संवाद सहयोगी, तावडू़ : कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन (सामुदायिक हस्तांतरण) की जांच को लेकर गुरुवार को तावड़ू के कई गांवों में ग्रामीणों के कोरोना सैंपल लिए गए। ग्रामीणों को मोबाइल हेल्थ बस में बैठाकर सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा ले जाया गया। वहीं उनकी सैंपलिग हुई। पीएचसी तावड़ू के मेडिकल ऑफिसर डॉ. देवेंद्र सोलंकी ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की जिले में कम्युनिटी ट्रांसमिशन चेकिग जारी है। इसी कड़ी में इस दिन तावड़ू के 5 गांवों के 35 ग्रामीणों की कोरोना सैंपलिग हुई। इसमें सीलखो गांव के 16, पचगावां व छारोड़ा के 7-7, चीला के 3 व भाजलाका के 2 ग्रामीण शामिल हैं। इनमें पचगावां, छारोड़ा व सीलखो के सरपंच भी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी