कोलगांव की घाटी से 20 गोधन बरामद, दो गिरफ्तार

संवाद सहयोगी फिरोजपुर झिरका सीएस स्टाफ पुलिस थाना क्षेत्र के अंदर गोहत्या व इसकी तस्करी पर प्रतिबंध लगाने के लिए कड़े प्रयास कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2020 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2020 06:13 PM (IST)
कोलगांव की घाटी से 20 गोधन बरामद,  दो गिरफ्तार
कोलगांव की घाटी से 20 गोधन बरामद, दो गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका :

सीएस स्टाफ पुलिस थानांतर्गत कोलगांव में मंगलवार को पुलिस ने छापामारी कर तस्करों से 20 गोधन को मुक्त कराया। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की मानें तो तस्कर गायों को राजस्थान ले जा रहे थे। तस्करों के नाम नासिर और धीरेंद्र मीणा है। नासिर अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ का रहने वाला है, जबकि धीरेंद्र राजस्थान के भरतपुर जिले का रहने वाला है। फिरोजपुर झिरका सीएस स्टाफ के कार्यवाहक प्रभारी कल्लू खां ने बताया कि पुलिस को कोलगांव के पहाड़ी रास्ते गोवंश की तस्करी किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस ने छापामारी की और तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। कुछ देर में ही दो व्यक्ति गोवंश के साथ उक्त इलाके में नजर आए। पुलिस ने तुरंत उन्हें घेर लिया। दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। पूछताछ की गई, तो दोनों सटीक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सख्ती से पूछताछ की गई, तो दोनों ने कबूल किया कि गायों को राजस्थान ले जाकर बेचने की योजना थी। गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया और फिरोजपुर झिरका के डीएसपी के दिशा-निर्देशों पर क्षेत्र में मवेशियों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। इस माह तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस ने कहा कि तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेंगे।

chat bot
आपका साथी