साइबर सिटी के बांधों का होगा जीर्णोद्धार

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : काफी साल पहले शहर को बाढ़ और जलभराव से बचाने के लिए बनाए गए बांधों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 06:40 PM (IST)
साइबर सिटी के बांधों का होगा जीर्णोद्धार
साइबर सिटी के बांधों का होगा जीर्णोद्धार

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : काफी साल पहले शहर को बाढ़ और जलभराव से बचाने के लिए बनाए गए बांधों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने कार्य शुरू कर दिया है। इन बांधों पर हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ कुछ मरम्मत कार्य भी किए जाएंगे। निगमायुक्त ने बृहस्पतिवार को चक्करपुर बांध का निरीक्षण किया। इस बांध पर आइएम गुड़गांव संस्था द्वारा पैदल एवं साइकिल ट्रैक निर्माण, पौधारोपण आदि कार्य सीएसआर के तहत करवाए जा रहे हैं। यहां लगभग एक किलोमीटर लंबा पैदल एवं साइकिल ट्रैक बन चुका है। शेष 500 मीटर का निर्माण तेज गति से चल रहा है। इसके साथ ही पौधारोपण का कार्य भी करवाया जा रहा है। उमाशंकर ने निरीक्षण के दौरान बांध के साथ बहने वाले नाले पर लोहे की जाली लगाने, इंदिरा कॉलोनी के सीवरेज सिस्टम को मुख्य सीवरेज लाईन से जोड़ने, बांध के साथ लगती फोरेस्ट लैंड के एरिया में बांध के साथ तार फें¨सग करवाने और बांध पर एक फुटओवर ब्रिज बनाने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। बांध के साथ कुछ फॉरेस्ट लैंड आती है, जहां से सूअर आदि जानवर बांध पर आ जाते हैं, इन जानवरों को रोकने के लिए तार फें¨सग करवाई जाएगी। इसके अलावा नगर निगम झाड़सा बांध की मरम्मत करने की भी तैयारी कर रहा है। पौधरोपण के अलावा फुटपाथ की मरम्मत की जाएगी।

सेक्टर 44 पार्क पर खर्च होंगे 38 लाख रुपये

नगर निगम द्वारा सेक्टर-44 में पार्क का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस कार्य पर 38 लाख 53 हजार रुपये की लागत आएगी। जीर्णोद्धार कार्य का नगर निगम आयुक्त वी. उमाशंकर ने शुभारंभ किया। नगर निगम इस पार्क की चारदीवारी, ग्रिल, फुटपाथ, छाया में विकसित होने वाले पौधे और घास लगाने का कार्य करेगा। इस मौके पर निगमायुक्त के साथ सेवानिवृत मुख्य सचिव एमडी अस्थाना, संयुक्त निगमायुक्त-3 वाई एस गुप्ता, अधीक्षक अभियंता सुभाष भांभू, कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत, अजय निराला, आनन्द ¨सह राठी, आईएम गुड़गांव की प्रतिनिधि लतिका ठुकराल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी