तिरपड़ी के जितेंद्र ने ओलंपियन राणा को हराकर जीता खिताब

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : शहीद दिवस पर अंबाला में बृहस्पतिवार को संपन्न हुए भारत केसरी दंगल में ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 06:28 PM (IST)
तिरपड़ी के जितेंद्र ने ओलंपियन राणा को हराकर जीता खिताब
तिरपड़ी के जितेंद्र ने ओलंपियन राणा को हराकर जीता खिताब

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : शहीद दिवस पर अंबाला में बृहस्पतिवार को संपन्न हुए भारत केसरी दंगल में जिले के गांव तिरपड़ी के जितेंद्र ने 74 किलोग्राम वर्ग में खिताब जीता। उन्होंने लीग में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली टीम के अरुण को पटकनी देते हुए जगह बनाई थी। फाइनल में ओलंपियन प्रवीण राणा को 8-6 से हराकर भारत केसरी कुश्ती खिताब जीता। जितेंद्र ने दस लाख रुपये का इनाम हासिल किया। जितेंद्र को मई में होने वाली एशियन चैंपियनशिप में पदक का दावेदार माना जा रहा है।

कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता जितेंद्र का जनवरी में खेली गई प्रो कुश्ती लीग में शानदार प्रदर्शन रहा था। जिसमें देश -दुनिया के पहलवान शामिल थे। लीग में इस पहलवान ओलंपियन को पटकनी देने के साथ अपनी टीम पंजाब को विजेता बनाने में अहम योगदान रहा था। जितेंद्र पर दंगल में सबकी निगाहें रही। क्योंकि इस किलोग्राम वर्ग में नर¨सह पंचम यादव और सुशील पहलवान खेलते थे। इस समय भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने के लिए जिले के इस पहलवान का दावा सबसे ज्यादा मजबूत है। भारत केसरी दंगल में 5-5 पुरुष व महिला पहलवान शामिल किए थे और प्रथम स्थान वाले वाले सभी दस खिलाड़ियों को 10-10 लाख का इनाम दिया गया।

chat bot
आपका साथी