राहत दे रहे हैं सब्जियों के भाव

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : इन दिनों मौसमी सब्जियों के भाव खरीदारों को भी खुश कर रहे हैं। हालांकि ख

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 03:39 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 03:39 PM (IST)
राहत दे रहे हैं सब्जियों के भाव
राहत दे रहे हैं सब्जियों के भाव

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : इन दिनों मौसमी सब्जियों के भाव खरीदारों को भी खुश कर रहे हैं। हालांकि खांडसा मंडी, सदर बाजार, रेलवे स्टेशन स्थित मंडी, कन्हई मंडी में सब्जियों के भाव और सेक्टर मार्केट के भाव में फर्क है। सेक्टरों और कॉलोनाइजर इलाकों की स्थानीय सब्जी की दुकानों में सब्जियों के भाव पांच से 15 रुपये प्रति किलो ज्यादा हैं।

सदर बाजार के सब्जी विक्रेता भोला ने बताया कि मौसम की सब्जियों की बिक्री ज्यादा है। जल्द खराब होने वाली हरी सब्जियां जल्द बेचना होता है, इसलिए कम लाभ लेकर भी उसे बेच देने की मजबूरी होती है। सीजन के आलू और प्याज के भाव फिलहाल पिछले दो तीन महीनों की तुलना में सबसे कम हैं। मंगलवार को तुलनात्मक रूप से ठंड भी कम हुई है, इस कारण बाजार में आने वालों की संख्या बढ़ी है। आम तौर फलों और गन्ने का रस बेचने वालों की दुकानों में गाजर, पालक, धनिया पत्ता, चुकंदर, अदरक, नीबू आदि के जूस बेचे जा रहे हैं। इन दुकानों में सब्जियों के जूस की खूब मांग है। खांडसा मंडी के व्यापारियों के अनुसार इस समय जूस विक्रेता भी सब्जियों के एक बड़े खरीदार हैं।

सब्जियों के भाव, सदर बाजार सब्जी मंडी में प्रति किलो

आलू - 10 रुपये

प्याज - 15-20 रुपये

मटर - 20 -25 रुपये

फूल गोभी- 10- 15 रुपये

गाजर - 10 - 15 रुपये

पत्ता गोभी - 10 - 15 रुपये

टमाटर - 15 -20 रुपये

पालक, बथुआ, सरसों - 20 रुपये

बैंगन - 25-30 रुपये

शिमला मिर्च- 60

ब्रोकली - 60

धनिया पत्ता - 20 रुपये

अदरक - 40 - 50 रुपये

दो हफ्ते पहले के भाव:

आलू -15 - 20 रुपये

प्याज = 20 रुपये

टमाटर = 20-25 रुपये

पालक, सरसों बथुआ - 20-30 रुपये

मेथी - 30 रुपये

मटर - 30 रुपये

गाजर - 20- 30 रुपये

ब्रोकली - 60 रुपये

अदरक - 60 - 80 रुपये

हरा लहसुन, पत्ते वाला - 60 रुपये

शिमला मिर्च - 60 रुपये

बीन्स - 60 रुपये

बैगन - 30 रुपये

chat bot
आपका साथी