दो प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : आयकर विभाग की ओर से शनिवार को शहर में एक साथ दो प्रतिष्ठानों के कार्यालय

By Edited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 06:18 PM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 06:18 PM (IST)
दो प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : आयकर विभाग की ओर से शनिवार को शहर में एक साथ दो प्रतिष्ठानों के कार्यालयों में छापेमारी की गई। इससे घंटों हड़कंप मचा रहा। लगभग दस करोड़ रुपये के आयकर चोरी का मामला सामने आया है।

विभाग को सूचना मिली कि कुछ प्रतिष्ठान कमाई के हिसाब से आयकर नहीं जमा कर रहे हैं। सूचना के आधार पर ही संयुक्त आयकर आयुक्त नेहा चौधरी के नेतृत्व में आयकर उपायुक्त जगदीश ¨सह दहिया, सहायक आयकर आयुक्त वीके ¨सह, आयकर अधिकारी एसएस नूनवाल, संदीप गिरी, रोहतास ¨सह, एसके गोयल, कौशल्या मेहता, महेंद्र ¨सह अरोड़ा, रणधीर ¨सह, केएस तोमर, राजीव भाटिया, आयकर निरीक्षक केआर मीणा, विकास, जफर खान, कपिल एवं प्रेमानंद यादव की दो टीमों ने एक साथ शीतला माता रोड स्थिति एक लॉजिस्टिक से जुड़े प्रतिष्ठान एवं न्यू कॉलोनी स्थित एक दवाइयों से संबंधित प्रतिष्ठान के कार्यालय में छापा मारा। दोनों जगह इस तरह छापा मारा गया कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। इस वजह से दोनों प्रतिष्ठानों के कारोबार से संबंधित फाइलें आसानी से अधिकारी अपने कब्जे में लेने में कामयाब हो गए। बता दें कि दवाइयों के कारोबार से जुड़े प्रतिष्ठानों के ऊपर आयकर विभाग की खास नजर दिख रही है। कुछ महीने पहले ही शिवाजी नगर में भी छापेमारी की गई थी। सूत्र बताते हैं कि दवाइयों के कारोबार से जुड़े कई प्रतिष्ठान आयकर विभाग की नजर में हैं। कभी भी छापेमारी की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी