नगर निगम की टीमों ने दो जगहों से हटाया अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : नगर निगम की इनफोर्समेंट टीमों ने जोन-4 तथा जोन-2 क्षेत्र में अतिक्रमण के

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 04:25 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 04:25 PM (IST)
नगर निगम की टीमों ने दो जगहों से हटाया अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : नगर निगम की इनफोर्समेंट टीमों ने जोन-4 तथा जोन-2 क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की तथा सड़कों व फुटपाथों से अतिक्रमण का सफाया किया। यूनिटेक साइबर पार्क के पास टीम ने झुग्गीनुमा अतिक्रमण को हटाया। दूसरी ओर अन्य टीम ने सेक्टर-15 पार्ट-2 में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा से अतिक्रमण किया गया, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ज्ञात हो कि नगर निगम आयुक्त टीएल सत्यप्रकाश के निर्देश पर गठित इनफोर्समेंट टीमें लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। टीमों द्वारा लगातार अलग-अलग स्थानों से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा जा रहा है तथा उन्हें अतिक्रमण ना करने बारे चेतावनी दी जा रही है। निगमायुक्त के अनुसार नगर निगम अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा क्योंकि इससे आमजन को भारी परेशानी होती है। अतिक्रमण एक ओर जहां यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न करने में अपनी भूमिका निभाता है, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा की दृष्टि से भी सही नहीं है। अगर कहीं पर आगजनी या अन्य कोई अप्रिय घटना हो जाए, तो राहत व बचाव दल को घटना स्थल तक पहुंचने में अतिक्रमण बाधा उत्पन्न कर सकता है, जिससे जानमाल का भारी नुकसान होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी है कि वे अतिक्रमण करके अपने व दूसरों के लिए परेशानी खड़ी ना करें। साथ ही अतिक्रमण विरोधी दस्ते को भी निर्देश दिए हैं कि वे अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखें और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाएं।

chat bot
आपका साथी