तस्करों ने गौ रक्षकों पर चलाई गोली, दो घायल

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : पशु तस्करों ने शुक्रवार की रात गौ रक्षकों पर गोली चला दी। तस्करों की स

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 08:28 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 08:28 PM (IST)
तस्करों ने गौ रक्षकों पर चलाई गोली, दो घायल

जागरण संवाददाता, गुड़गांव :

पशु तस्करों ने शुक्रवार की रात गौ रक्षकों पर गोली चला दी। तस्करों की सूचना मिलने पर गौ रक्षक उनके टेंपो का पीछा कर रहे थे। तस्करों द्वारा किए गए हमले में दो गौ रक्षक घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। बिलासपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, तस्करों के बढ़ते हौसलों से गुस्साए गौ रक्षकों ने शनिवार को पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। डीसीपी वेस्ट बलवान सिंह ने उन्हें उचित व तुरंत कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

दरअसल, गौ रक्षकों को सूचना मिली कि शुक्रवार देर रात पशु तस्करों गायों को टेंपो में भरकर केएमपी एक्सप्रेस वे से ले जाएंगे। गौ रक्षक केएमपी पर पहुंच गए और तस्करों के टेंपो का पीछा करने लगे। तस्करों ने टेंपो के साइड में कार लाकर ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान टेंपो सवार तस्करों ने गौ रक्षकों पर हमला कर दिया जिससे दो गौ रक्षक घायल हो गए। घायलों को उपचार कराने के लिए गुड़गांव लाया गया। गोली लगने से जख्मी गौ रक्षकों बजरंग दल के जिला संयोजक अभिषेक गौड़ व हरपाल सिंह को सोहना रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभिषेक गौड़ को पेट के निचले हिस्से में गोली लगी है जबकि हरपाल सिंह के हाथ की उंगली में गोली लगी है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। गौ तस्करों के लगातार बढ़ रहे हौसलों और पुलिस की लापरवाही से गुस्साए गौ रक्षा दल के सदस्यों द्वारा प्रदर्शन कर खासी नाराजगी दिखाई गई। गौक्षकों ने राजीव चौक से पुलिस आयुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन किया और गौतस्करों की गिरफ्तारी की माग की। इस दौरान डीसीपी वेस्ट बलवान सिंह ने गौ रक्षकों को शांत कराते हुए तस्करों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। डीसीपी ने आश्वासन देते हुए कहा कि केएमपी और सोहना के मुख्य रास्तों में नाके लगाये जाएंगे, मुख्य रास्तों में गस्त बढ़ाई जाएगी, गौरक्षादल की भी मदद ली जायेगी। प्रदर्शन करने वालों में भाजपा नेता कुलभूषण भारद्वाज, आचार्य दिनेश आर्य, सर्वमित्र आर्य, स्वामी विवेकानंद, गौरक्षा दल के अध्यक्ष अमित कुमार, गौरक्षक कुलदीप जांघू,साहिल यादव, परवीन, इंद्रपाल, विनोद डी पी, मनीष यादव, मोहित, मोनू, विपिन, धर्मेन्द्र यादव, पूरनचंद लोहचब, बजरंग दल के विभाग संयोजक मनजीत आजाद, नरेश यादव, उमेश गुप्ता, योगेश गुलिया, चेतन शर्मा, राजेश वत्स, ओमपाल, मनीष कुमार, विकास, गौतम, प्रदीप, गौरव, मनोज, अंकित यादव, अनिल, प्रदीप, बिंदर, सोनू, सन्दीप, साहिल, राहुल, संजय, पवन, आदित्य, विनोद यादव आदि गौरक्षा दल के सदस्यों नाराजगी दिखाई।

chat bot
आपका साथी