दूसरे दिन हरियाणा ने बनाई गोल्ड की हैट्रिक

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : बेंगलुरू में चल रही तीन दिवसीय फेडरेशन कप राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंप

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 08:06 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 08:06 PM (IST)
दूसरे दिन हरियाणा ने बनाई गोल्ड की हैट्रिक

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : बेंगलुरू में चल रही तीन दिवसीय फेडरेशन कप राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दूसरे दिन बुधवार को हरियाणा के एथलीटों ने तीन स्वर्ण समेत कुल छह पदक जीते। इस तरह अब तक दो दिनों में पदकों की संख्या 11 पहुंच गई है।

प्रशिक्षक रोहतास सिवाच ने बताया कि 10 हजार मीटर वॉक इवेंट में रवीना, इसी इवेंट में सुनील और डिस्कस थ्रो में प्रीति ने स्वर्ण पदक जीता। 10 हजार मीटर वॉक इवेंट में ही सीमा को रजत पदक मिला। हरियाणा एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि लड़कों के वर्ग में 10 हजार मीटर वॉक में तीनों पदक हरियाणा को मिले। इस इवेंट में सुनील ने स्वर्ण पदक, हरदीप ने रजत और नवीन ने कांस्य पदक जीता। चैंपियनशिप पांच मई तक खेली जाएगी। इसमें हरियाणा का 55 सदस्यी दल भाग ले रहा है।

chat bot
आपका साथी