दीप्ति अपहरण मामला : सोशल साइ्टस से भी बना दबाव

जासं, न्यू गुड़गांव : स्नैपडील की कर्मचारी दीप्ति के घर सुरक्षित आने की वजह सोशल साइट्स से बना दबाव भ

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 09:35 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 09:35 PM (IST)
दीप्ति अपहरण मामला : सोशल साइ्टस से भी बना दबाव

जासं, न्यू गुड़गांव : स्नैपडील की कर्मचारी दीप्ति के घर सुरक्षित आने की वजह सोशल साइट्स से बना दबाव भी माना जा रहा है।

दीप्ति के परिजनों ने जैसे ही स्नैपडील कार्यालय में उसके अपहरण की सूचना दी, सहकर्मियों ने ट्वीटर और फेसबुक व व्हाट्सएप पर दीप्ति के अपहरण का मैसेज डाल दिया था। यही नहीं गुड़गांव पुलिस की साइट पर भी मैसेज किए गए, जिसके बाद यहां के आला अधिकारियों ने गाजियाबाद पुलिस से संपर्क साधा और दीप्ति के वापस आने तक लगातार संपर्क में रहे। शुक्रवार को जब उसके सकुशल घर पहुंचने की सूचना मिली तो पुलिस ने राहत की सांस ली। बता दें कि दीप्ति कंपनी से बुधवार को पांच बजे घर के लिए निकली थी और गाजियाबाद कविनगर स्थित घर पहुंचने से पहले ही रहस्मय हालात में अपहरण कर लिया गया था।

chat bot
आपका साथी