जल्द मिलेगी तीसरी किस्त की राशि: एडीसी

जागरण संवाददाता, मेवात : बीपीएल परिवारों के लिए प्रिय दर्शनी इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत बनाए जा

By Edited By: Publish:Wed, 17 Dec 2014 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 04:18 AM (IST)
जल्द मिलेगी तीसरी किस्त की राशि: एडीसी

जागरण संवाददाता, मेवात : बीपीएल परिवारों के लिए प्रिय दर्शनी इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत बनाए जा रहे मकानों की तीसरी किस्त लोगों को जल्द मिलेगी। इस मामले में जहां अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी गंभीर नजर आ रही हैं, वहीं उपायुक्त ने भी उन्हें ऐसे मकानों का निरीक्षण कराकर जल्द किस्त जारी करने के आदेश दिए हैं।

इसी संदर्भ में अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी ने भी बीडीपीओ सचिव व डीडीपीओ की बैठक लेकर आदेश भी दिए हैं। इसके अलावा संबंधित कर्मचारियों को भी आदेश दिए गए हैं कि वो इस योजना में फिजूल की देरी बिल्कुल न करें। पिछले एक चार दिनों में अतिरिक्त उपायुक्त ने लगभग सौ लोगों के किस्त जारी करने के निर्देश भी दिए हैं। अंजू चौधरी ने बताया कि सरकार की योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। अधिकारियों व कर्मचारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि लोगों की फाइलों को बिना वजह न रोकें। इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत सैकड़ों लोगों को तीसरी व पहली किस्त जारी करनी है। उन्होंने कहा पिछले वर्ष जिन लोगों के मकान बनने जाने चाहिए थे, उन्हें अभी तक तीसरी किस्त ही नहीं मिली है। ऐसे में लोग अपने घर पर छत की बाट जो रहे हैं, लेकिन अब ऐसे लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ऐसे लोगों को जल्द तीसरी किस्त मुहैया कराई जाएगी। बीडीपीओ, डीडीपीओ के अलावा सचिव व सरपंच कहीं दिक्कत करते हैं तो ऐसे लोग सीधा मुझे बताएं। अब किस्तों को नहीं रोका जाएगा। उन्होंने कहा इस काम में और तेजी लाई जाएगी। किसी भी कार्यालय में किसी का काम बिना वजह रोका जाता है तो उन्हें बताएं। कोई काम की एवज में कुछ लेनदेन की बात करता है तो उसकी भी शिकायत करें। उपायुक्त अशोक सांगवान भी इस मामले में पूरी तरह से गंभीर हैं। उपायुक्त ने भी लोगों को तीसरी किस्त जारी करने के निर्देश दिए हैं, इसलिए पूरी मुस्तैदी के साथ बीडीपीओ, सचिव व अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय का स्टाफ इसमें जुट जाए।

chat bot
आपका साथी